15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

Ajmer Urs 2024: अजमेर में हजारों जायरीन ने अदा की जुमे की नमाज

कायड़ विश्राम स्थली में 300 से ज्यादा बस, ट्रक, कार-जीप के अलावा ट्रेनों से 30 हजार से ज्यादा जायरीन पहुंच चुके हैं।

Google source verification

अजमेर. सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 813 वें उर्स में शिरकत करने आए जायरीन ने शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा की। शहर काजी तौसीफ अहमद सिद्दीकी ने नमाज अदा कराई।

जुमे की नमाज अदा करने के लिए सुबह जल्दी ही जायरीन पहुंचना शुरू हो गए। दरगाह परिसर में शाहजहांनी मस्जिद, अहाता ए नूर, अरकाट का दालान, हमीद अली का दालान, सेहन चिराग , बाबा फरीद के चिल्ला, अकबरी मस्जिद के सामने का दालान, खादिमों के हुजरों, महफिल खाना, बुलंद दरवाजा और सभी सेहन में नमाजियों की सफें लगीं। बाद में कतारें दरगाह बाजार, नला बाजार, लंगरखाना गली, फूल गली, धानमंडी तक पहुंच गई। जायरीन ने मुल्क में अमन-चैन के लिए दुआ की। कायड़ विश्राम स्थली स्थित डोम में भी बड़ी संख्या में नमाजियों ने जुमे की नमाज अदा की।