16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर सेन्ट्रल जेल की बैरक में मिले तीन मोबाइल

ऑपरेशन फ्लैश आउट : डीजी (जेल) राजीव दासोत के आदेश पर प्रदेशभर की जेलों में चलाया जा रहा है सर्च अभियान

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Nov 27, 2020

अजमेर सेन्ट्रल जेल की बैरक में मिले तीन मोबाइल

अजमेर सेन्ट्रल जेल की बैरक में मिले तीन मोबाइल

अजमेर.
पुलिस महानिदेशक(जेल) राजीव दासोत के आदेश पर प्रदेशभर की जेलों में चलाए जा रहे ऑपरेशन फ्लैश आउट में गुरुवार शाम को अजमेर सेन्ट्रल जेल में बंदियों की बैरक में तीन मोबाइल फोन बरामद किए। इससे पूर्व हाई सिक्योरिटी जेल में जेल प्रशासन की टीम को कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।

हाईसिक्योरिटी जेल को क्लीन चिट
जेल अधीक्षक प्रीति चौधरी ने बताया कि प्रदेशभर की जेलों में चलाए जा रहे ऑपरेशन फ्लैश आउट में गुरुवार दोपहर पहले हाई सिक्योरिटी और फिर अजमेर सेंट्रल जेल की तलाशी ली गई। तलाशी में घूघरा स्थित हाई सिक्योरिटी जेल में बंदियों के बैरक में एन.एल.जेडी मशीन से चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। लेकिन कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।

सेंट्रल जेल में बरामदगी
देर शाम को अजमेर सेन्ट्रल जेल में चलाए गए सर्च अभियान में वार्ड 7 में पेड़ के पास दो मोबाइल फोन जमीन में गड़े मिले जबकि तीसरा मोबाइल 14 नम्बर बैरक के पास पानी की टंकी के पास जमीन पर गड़ा मिला। एक मोबाइल फोन में सिमकार्ड मिला है। जबकि दो मोबाइल खाली मिले। देर रात तक सेन्ट्रल जेल में तलाशी चली। मामले में जेल प्रशासन सिविल लाइन्स थाने में प्रकरण दर्ज करवाएगा।

बंदियों में मची खलबली
जेल प्रशासन की ओर से अचानक ली गई तलाशी में अजमेर सेन्ट्रल जेल के बंदियों में खलबली मच गई। बंदियों ने जल्दबाजी में मोबाइल फोन इधर-उधर फेंक दिए तो कुछ ने जमीन में गाड़ दिए। देर रात तक एस.एल. जेडी, हैंड मेटल डिटेक्टर से जेल के दरो-दीवारों को खंगाला गया।

बैग को किया स्कैन

अभियान की शुरूआत गुरुवार दोपहर 3 बजे हाई सिक्योरिटी जेल से की गई। यहां मशीन से जेल के भीतर बंदियों की बैरकों की अच्छे से खंगाला गया। हार्डकोर बंदी के बैग को अजमेर सेन्ट्रल जेल में लाकर बैग स्कैनर मशीन से जंचा गया। हालांकि इसमें भी कुछ नहीं मिला। गौरतलब है कि 21 नवम्बर को भरतपुर सेवर जेल से हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट किए गैंगस्टर लॉरेन्स विश्नोई के बैग से जेल प्रशासन ने मोबाइल फोन, 4 डेटा केबल और ईयर फोन बरामद किए थे।
प्राथमिकता में है जेल

बढ़ते अपराध की रोकथाम के लिए नवनियुक्त डीजीपी एम.एल. लाठर, जेल डीजी राजीव दासोता व एटीएस-एसओजी की नजर प्रदेशभर की जेलों पर है। जेल के भीतर बैठे अपराधियों ने अपना नेटवर्क बना रखा है। इससे क्राइम बढ़ रहा है। जेल के भीतर हार्डकोर अपराधियों के नेटवर्क को ध्वस्त कर प्रदेश में बढ़ते अपराध पर रोक लगाना जेल विभाग के एजेंड में शुमार है।