अजमेर/ मसूदा. शुक्रवार को अजमेरी गेट के समीप एक विद्युत पोल (Electric pole news)गिरने से तीन मोटरसाइकिलें चकनाचूर(bike damage in Incident ) हो गई। वहीं एक बाइक चालक (bike driver)बाल बाल बचा। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिलों के मालिक किसी कार्य से बैंक (bank) में आए थे। बैंक मेन रोड पर होने के कारण दिन भर ग्रामीणों (villagers) का तांता लगा रहता है परन्तु गनीमत रही कि सुबह होने की वजह से भीड़ कम थी इसलिए बड़ी जनहानि होने से बच गई। मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत पोल के तिरछा होने को लेकर कई बार विद्युत विभाग(Electrical Department) को अवगत करवाए जाने के बावजूद भी किसी ने इसकी सुध नहीं ली और ये हादसा (Incident)हो गया।
Read More : बिजली का खंभा खड़ा करने में बरती लापरवाही, हुआ ये …
Read More : सूरत में बिजली का खंबा बना 21 मौत का कारण…