17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुआ में मशगूल थी मां और मासूम को ले गया कोई

दरगाह से तीन साल की बालिका का अपहरण बुलंदशहर से मां के साथ आई थी, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले

2 min read
Google source verification
Three year old girl Kidnapped from Dargah

दुआ में मशगूल थी मां और मासूम को ले गया कोई

अजमेर. मां दुआ में मशगूल थी और तीन साल की मासूम को कोई ले गया। दरगाह से इस बच्ची का अपहरण कर लिया गया। पुलिस की कई टीमें अब सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही हैं। साइबर सेल भी बच्ची का पता लगाने को लेकर सक्रिय है।

उत्तर प्रदेश बुलंदशहर जिले के खुर्जा निवासी आशा अग्रवाल अपने तीन बच्चों के साथ करीब डेढ़ महीने पहले अजमेर आई थी। वह दरगाह में हाजिरी दे रही थी। बुधवार शाम वह दरगाह में दुआ करने गई। इस दौरान जन्नती दरवाजे के सामने से बच्ची का अपहरण कर लिया गया।

सीसीटीवी फुटेज में एक प्रौढ़ बच्ची से बात करता दिखाई दिया है। बाद में वह सीढिय़ां चढ़कर मस्जिद की ओर चला गया। उसके पीछे बच्ची भी उस ओर गई। इसके बाद वह लापता हो गई। इस संबंध में पुलिस ने अपहरण के आरोप में मामला दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी है।

लगातार कर रही थी दुआ

पीडि़त आशा अग्रवाल को पति व बच्चों पर किसी के टोना-टोटका करने का शक है। उसकी ख्वाजा साहब में गहरी आस्था है। इसी के चलते वह गत दिनों दरगाह आई। उसने पति को भी यहां आने की सलाह दी, लेकिन वह यहां नहीं आया। न ही उनके रहने व अन्य जरूरतों के लिए पैसे भेजे।

पहले भी हो चुकी हैं कई वारदात

इससे पहले भी दरगाह क्षेत्र से बच्चे गायब हो चुके हैं। तीन जुलाई २०१२ को मुम्बई निवासी साफिया का छह महीने का बेटा नासिर चोरी हो गया। दरगाह परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में बच्चा चुराने वाली बिहार निवासी महिला और सहित अन्य कैद हो गए।

राजस्थान पत्रिका में छपी फोटो से नागौर जिले के डेगाना में लोगों ने महिला व उसके पति को पकड़ लिया। जून 2015 में मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के बुरहानपुर निवासी आसिफ खान के पुत्र बरकत अली को कुछ युवक ले गए।

संभावित स्थानों पर तलाश


पुलिस ने मामले में अभय कमाण्ड सेन्टर से भी विभिन्न हिस्सों को खंगाला जा रहा है। पुलिस की टीमें भी सरगर्मी से बच्ची की तलाश कर रही हैं। पुलिस संभावित स्थानों पर तलाश कर रही है।