25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुकुंदरा में फिर मौत, बाघिन टी-106 ने भी तोड़ा दम

टी-98 की पहले हुई थी मौत 15 दिन पहले बाघ की हुई थी मौत  

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Amit Kakra

Aug 03, 2020

मुकुंदरा में फिर मौत, बाघिन टी-106 ने भी तोड़ा दम

मुकुंदरा में फिर मौत, बाघिन टी-106 ने भी तोड़ा दम

सवाईमाधोपुर. मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व से एक और बुरी खबर मिली है। बाघ एमटी-3 की मौत के कुछ दिनों के बाद ही बाघिन एमटी-2 यानि रणथम्भौर की बाघिन नूर की बेटी टी-106 की भी मौत हो गई। कयास लगाए जा रहे हैं कि बाघ की मौत के बाद बाघिन ने विरह में दम तोड़ दिया।
दिसम्बर 2018 में बाघिन टी-106 को रणथम्भौर से मुकुंदरा शिफ्ट किया गया था। इसके बाद बाघिन की तलाश में बाघ टी-98 यानि एमटी-3 स्वयं ही रणथम्भौर से निकलकर कोटा के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में पहुंच गया था। जहां गत दिनों फेफड़ों में इंफेक्शन और सांस लेने में तकलीफ के कारण बाघ ने दम तोड़ दिया था।

एक दिन पुराना बताया जा रहा शव
वनाधिकारियों ने बताया प्रथम दृष्टया बाघिन का शव एक दिन पुराना लग रहा है। ऐसे में आशंका है कि बाघिन की मौत रविवार को ही हो गई हो। वन विभाग को इसकी जानकारी सोमवार सुबह लगी। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

वायरस की चपेट में तो नहीं
मुकुंदरा में पिछले 15 दिनों में बाघ-बाघिन की मौत के बाद अब वन विभाग में खलबली मच गई है। बाघिन की मौत के असल कारणों का खुलासा तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट व चिकित्सकों की ओर से लिए जाने वाले नमूनोंं की रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। पिछले 15 दिनों में बाघ-बाघिन की मौत के बाद मुकुंदरा के बाघ-बाघिनों के किसी वायरस की चपेट में आने की आशंका को बल मिला है। सूत्रों के अनुसार मरने वाले बाघ टी-98 यानि एमटी-3 को खांसी की शिकायत थी। सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। वनाधिकारियों की माने तो बाघिन को भी कुछ इस प्रकार की समस्या बताई जा रही है। पूर्व में जयपुर के नहारगढ़ बॉयोलोजिकल पार्क में कैनाइन डिस्टेंपर नाम के वायरस के कारण कई बाघ-बाघिन की मौत हो गई थी।

शावकों पर संकट के बादल
बाघिन टी-106 की मुकुंदरा में एनक्लोजर में मौत के बाद अब बाघिन के शावकों पर संकट के बादल मण्डराने लगे है। दरअसल बाघिन एमटी-3 व बाघ एमटी वन दो शावकों के साथ एनक्लोजर में थे। बाघिन की मौत के बाद अब एनक्लोजर में दो शावक व बाघ रह गया है। आमतौर पर बाघ शावकों को अपने साथ नहीं रखता है।

मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बाघिन एमटी-2 की मौत हो गई है। जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
जीवी रेड्डी, हॉफ, वन विभाग, जयपुर।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग