
BSNL Data Plan
अजमेर. लैंडलाइन व मोबाइल के लिए पर्याप्त संख्या में नम्बर उपलब्ध करवाने के लिए ट्राई के सुझाव को मानते हुए दूरसंचार विभाग ने 15 जनवरी 2021 से भारत में लैंड्लाइन डायलिंग पैटर्न के अनुसार अब लैंड्लाइन landline phoneसे 10 डिजिट के मोबाइल mobile के पहले शून्य डायल dial zero. करना होगा। यह इंटरस्टेट और इंट्रास्टेट सभी प्रकार के मोबाइल पर लागू होगा। लैंड्लाइन से मोबाइल पर कॉल करने के लिए डायलिंग प्रीफि क्स शून्य को सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं द्वारा सबसे स्वीकार्य समाधान माना गया है क्योंकि डायलिंग पैटर्न में इस संशोधन से लैंड्लाइन नेटवर्क के आर्किटैक्चरर और डेटाबेस में बड़े बदलाव नहीं होंगे। इस संबंध में राजस्थान परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक संदीप गोविल ने बताया कि इस बदलाव से फि क्स्ड कॉल के लिए डायलिंग पैटर्न में कोई बदलाव नहीं होगा। बीएसएनएल ने सभी उपभोक्ताओं को शून्य डायलिंग सुविधा प्रदान कर दी है इसमें उपभोक्ता को मोबाइल नंबर डायल करने से पहले शून्य डायल करना होगा। इस बदलाव से लगभग 2.544 बिलियन नंबरिंग संसाधन मोबाइल सेवाओं के लिए उत्पन्न होंगे।बीएसएनएल के लैंडलाइन उपभोक्ता प्लान 249 ग्रामीण एवं 329अन्य सभी के माध्यम से किसी भी नेटवर्क पर असीमित कॉल कर सकते हैं एवं अन्य प्लान के उपभोक्ता मात्र 98 के एड ऑन प्लान को शामिल कर किसी भी नेटवर्क पर असीमित कॉल कर सकते हैं।
read more: 19 लाख पहुंची जिले के मतदाताओं की तादाद
Published on:
20 Jan 2021 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
