
Tomato price: Tomato rate hike from 20 th 80 rupees KG
रक्तिम तिवारी.
टमाटर की यकायक बढ़ी कीमत ने लोगों को चौंका दिया है। एक महीने पहले 15 से 20 रुपए किलो बिक रहा टमाटर अब 80 से 100 रुपए के भाव बिक रहा है। बेंगलूरू, अहमदाबाद, कोटा-बूंदी, महाराष्ट्र समेत अन्य स्थानों से टमाटर की आवक कम होने से बिचौलियों ने कीमत बढ़ा दी है। इसी तरह कई अन्य सब्जियों के भाव भी बरसात के कारण बढ़ गए हैं।
इसलिए बढ़े भाव
इस साल जनवरी-फरवरी तक राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में टमाटर की बम्पर पैदावार हुई थी। किसानों को लागत निकालना भी मुश्किल हो गया था लेकिन स्थानीय फसल का सीजन खत्म होते ही इसके भाव आसमान पर पहुंच गए।
200 का क्रेट अब हजार का
स्थानीय स्तर पर भी पैदावार अच्छी होने से अप्रेल-मई तक थोक मंडी में टमाटर का क्रेट 200 रुपए तक मिल रहा था। अब इसका भाव 800 से 1 हजार रुपए तक पहुंच गया है। स्थानीय के अलावा दूसरे राज्यों से भी टमाटर की आवक हो रही है। टमाटर की फसल अजमेर जिले में खरवा क्षेत्र के अलावा केकड़ी और अन्य इलाकों में भी होती है। लोकल मंडी में आसपास के गांवों से भी टमाटर काफी मात्रा में पहुंचता है।
बरसात ने बिगाड़े भाव
सब्जी विक्रेता गोविंद सांखला ने बताया कि कई राज्यों में बिपरजॉय चक्रवात और लगातार बरसात से टमाटर के भाव 80 से 100 रुपए तक चढ़ गए हैं। हरी सब्जियां भी महंगी हो गई हैं। भिंडी 30 से 40 रुपए, करेला 30 से 40, लौकी 25 से 35, ग्वारफली 25 से 35 रुपए, बैंगन 20 से 25 रुपए, काशीफल-20 से 25 रुपए, शिमला मिर्च 30 से 40 रुपए, फूल गोभी 35 से 45 रुपए, पत्ता गोभी 30 से 35 रुपए आलू और प्याज भी 25 से 30 रुपए किलो बिक रहे हैं। जबकि, इनकी फसल अच्छी हुई है।
Published on:
28 Jun 2023 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
