13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरिए से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, दो युवकों की मौत,अस्पताल में मचा कोहराम

ब्यावर-किशनगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग की लाडपुरा पुलिया पर सरिए से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली पलट गई। हादसे में ट्रेक्टर सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो अन्य जख्मी हो गए।

2 min read
Google source verification
Tractor trolley overturned, two youths died in ajmer

अजमेर। ब्यावर-किशनगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग की लाडपुरा पुलिया पर मंगलवार शाम सरिए से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली पलट गई। हादसे में ट्रेक्टर सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो अन्य जख्मी हो गए। घायलों को उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया है।

वजन से असंतुलितहुई ट्रॉली
पुलिस के अनुसार मसूदा राजपुरा साधू का बाड़िया निवासी बलवीर (30) पुत्र भीकमसिंह, काली दांती निवासी शौकीन (28) पुत्र भंवर व साधू का बाड़िया निवासी पप्पू पुत्र कालू के साथ ट्रेक्टर ट्रॉली में सरिए भरकर मुहामी गांव जा रहा था। राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाडपुरा पुलिया पर ट्रेक्टर ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई। दुर्घटना में बलबीर की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसके साथी शौकीन ने जेएलएन अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में घायल पप्पू को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस बुधवार को पोस्टमार्टम करवाएगी। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

यह भी पढ़ें : दर्दनाक हादसाः परिजनों के सामने ही थ्रेसर में हो गए विवाहिता के कई टुकड़े

अस्पताल में मचा कोहराम
हादसे की सूचना पर मृतकों के परिजन जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंच गए। बलवीर व शौकीन की मौत की खबर सुनकर परिजन में कोहराम मच गया। रिश्तेदार ने बताया कि दोनों युवक लम्बे समय से ठेकेदार के साथ काम कर रहे थे। दोनों के दो-दो बच्चे हैं।

मृतक जलदाय विभाग के ठेकाकर्मी
पुलिस पड़ताल में आया कि बलवीर व शौकीन जलदाय विभाग के ठेकेदार के श्रमिक हैं। बलवीर, शौकीन, पप्पू मुहामी में स्वच्छ जलाशय निर्माण के लिए ट्रेक्टर ट्रॉली में सरिए लेकर जा रहे थे। पड़ताल में ट्रॉली में क्षमता से ज्यादा सरिया लदा होना सामने आया। जिससे ट्रेक्टर असंतुलित होकर पलट गया।

यह भी पढ़ें : मासूम बेटी की हत्या का मामला: निर्दयी पिता अब कह रहा ‘गलती से मार दिया’