15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिग्नल प्रणाली कार्य के कारण 4 व 5 को ट्रेफिक ब्लॉक , 21 रेलगाडि़यां रहेंगी प्रभावित

ट्रेफिक ब्लॉक लेने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। रेलसेवाएं आंशिक रद्द/रेगुलेट/री-शेड्यूल रहेंगी। ब्लॉक के कारण अजमेर से गुजरने वाली 20 से अधिक गाडि़यां प्रभावित रहेंगी।

3 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Nov 02, 2023

indian_railway.jpg

Indian Railways

ट्रेफिक ब्लॉक लेने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। रेलसेवाएं आंशिक रद्द/रेगुलेट/री-शेड्यूल रहेंगी। ब्लॉक के कारण अजमेर से गुजरने वाली 20 से अधिक गाडि़यां प्रभावित रहेंगी। जयपुर मण्डल के फुलेरा-मदार रेलखंड के मध्य स्थित लाडपुरा-किशनगढ स्टेशनों के मध्य ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनल प्रणाली कार्य के लिए ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। अजमेर मण्डल के मदार-पालनपुर रेलखण्ड के मध्य स्थित सराधना-मंगलियावास स्टेशन के मध्य ब्रिज संख्या 383 पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए शुक्रवार को ट्रेफिक ब्लॉक रहेगा। इसी प्रकार राजकियावास-मारवाड़ जंक्शन के मध्य मारवाड़ यार्ड में अनुरक्षण कार्य भी किया जाएगा। इन ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

यह रेल सेवाएं रहेंगी प्रभावित

आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

- गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर गाड़ी 4 नवम्बर को जम्मूतवी से रवाना होकर जयपुर तक ही चलेगी। यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

- गाडी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी गाड़ी 5 नवम्बर को अजमेर के स्थान पर जयपुर स्टेशन से संचालित होगी। यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

- गाडी संख्या 12015, नई दिल्ली- अजमेर रेलसेवा 5 नवम्बर को नई दिल्ली से जयपुर तक संचालित होगी। जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

- गाडी संख्या 12016, अजमेर-नई दिल्ली गाड़ी 5 नवम्बर को अजमेर के स्थान पर जयपुर से संचालित होगी। यह रेल सेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

- गाडी संख्या 12991, उदयपुर-जयपुर गाड़ी 5 नवम्बर को उदयपुर से अजमेर तक संचालित होगी। यह अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

- गाडी संख्या 12992, जयपुर-उदयपुर गाड़ी 5 नवम्बर को जयपुर के स्थान पर अजमेर से चलेगी। जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

- गाडी संख्या 19618, रेवाड़ी-मदार रेलसेवा 5 नवम्बर को रेवाड़ी से प्रस्थान करेगी। वह फुलेरा तक संचालित होगी। फुलेरा-मदार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

- गाडी संख्या 12195, आगराफोर्ट-अजमेर गाड़ी 5 नवम्बर को आगरा फोर्ट से खातीपुरा तक संचालित होगी। खातीपुरा-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

- गाडी संख्या 12196, अजमेर-आगराफोर्ट गाड़ी 5 नवम्बर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी। अजमेर-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

- गाडी संख्या 20979, उदयपुर-जयपुर गाड़ी 5 नवम्बर को उदयपुर से अजमेर तक संचालित होगी। रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

- गाडी संख्या 20980, जयपुर-उदयपुर रेलसेवा 5 नवम्बर को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी। जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

- गाडी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड़ जं. रेलसेवा 6 नवम्बर को जयपुर से अजमेर तक संचालित होगी। यह रेलसेवा अजमेर-मारवाड़ जं. के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

- गाडी संख्या 19736, मारवाड़ जं.-जयपुर रेलसेवा 6 नवम्बर को मारवाड़ जं. के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी। मारवाड़ जं.-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

------------------------------------------------------------------------------------

रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

- गाडी संख्या 07116, जयपुर-हैदराबाद रेल सेवा 5 नवम्बर को जयपुर से प्रस्थान करेगी। वह रेलसेवा मार्ग में जयपुर-मदार के मध्य एक घंटे रेगुलेट रहेगी।

- गाडी संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर रेलसेवा 6 नवम्बर को इंदौर से प्रस्थान करेगी। वह अजमेर स्टेशन पर 30 मिनट ठहराव करेगी।------------------------------------------------------------------------

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं

- गाडी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम गाड़ी 6 नवम्बर को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी। वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा होकर संचालित होगी।

- गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर गाड़ी 5 नवम्बर का काठगोदाम से रवाना होकर वाया फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर होकर संचालित होगी।-------------------------------------------------------------

रीशड्यूल रेलसेवाएं

- गाडी संख्या 09616, मारवाड़ जं.-अजमेर एक्सप्रेस 6 नवम्बर को मारवाड़ जं. से निर्धारित समय से 01 घंटे देरी से रवाना होगी।

- गाडी संख्या 19617, मदार-रेवाड़ी एक्सप्रेस 5 नवम्बर को मदार से निर्धारित समय से 01 घंटे देरी से रवाना होगी।

- गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 5 नवम्बर को श्रीगंगानगर से निर्धारित समय से 03 घंटे देरी से रवाना होगी।

- गाडी संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस 3 व 5 नवम्बर को जोधपुर से निर्धारित समय से 01 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।