महिला ने अलवर गेट थाने में दर्ज कराया मामला। एटीएम बूथ पर महिला का कार्ड बदलकर युवक ने दिया ऐसा झटका जिससे बदल गई जिंदगी।
अलवर गेट थाना क्षेत्र में एटीएम बूथ पर महिला को झांसा देकर उसका एटीम कार्ड बदलकर उसके खाते से 15 हजार रुपए निकालकर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस को अब सीसीटीवी कैमरों से आरोपित का पता चलने की उम्मीद है।
अलवर गेट थाना पुलिस के अनुसार बिहारी गंज निवासी कुंती देवी (37) पत्नी अनिल ने बताया कि वह शुक्रवार को सात पीपली के पास एसबीआई के एटीएम बूथ से पैसे निकालने गई। बूथ पर पैसे निकालने में परेशानी आने पर वहां पहले से खड़े युवक ने धोखाधड़ी कर एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 15 हजार रुपए निकाल लिए।
पीडि़ता को इसकी जानकारी मिलते ही वह थाने पहुंची और घटना से अवगत कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस सोमवार को बैंक में जाकर एटीएम में लगे कैमरे की रिकार्डिंग देखकर आरोपित की पहचान का प्रयास करेगी।