21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train Accident : एक सप्ताह में दूसरी रेल दुर्घटना, पटरी से उतरा वैगन मचा हडक़ंप

नसीराबाद स्टेशन यार्ड में मालगाड़ी वैगन के पहिए उतरे दो घंटे रहा यातायात प्रभावित, एक सप्ताह में दूसरी बार उतरे पहिए

less than 1 minute read
Google source verification
Train Accident : एक सप्ताह में दूसरी रेल दुर्घटना, पटरी से उतरा वैगन मचा हडक़ंप

Train Accident : एक सप्ताह में दूसरी रेल दुर्घटना, पटरी से उतरा वैगन मचा हडक़ंप


अजमेर. अजमेर-चितौडगढ़़ खंड के नसीराबाद स्टेशन यार्ड में पाइंट नम्बर 102 पर जयपुर की ओर जा रही एक मालगाड़ी के इंजन के पीछे वाले वैगन के पहिए पटरी से उतर गए। इससे करीब दो घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। एक सप्ताह में पटरी से पहिया उतरने की दूसरी घटना है।

चित्तौडगढ़़ खंड पर नसीराबाद स्टेशन यार्ड में पाइंट नंबर 102 पर जयपुर की ओर जा रही एक मालगाड़ी के इंजन के पीछे वाली वैगन के आगे के चार पहिए दोपहर 1.20 बजे पटरी से उतर गए। घटना की सूचना मिलने पर मंडल के इंजीनियरिंग परिचालन, यांत्रिक संकेत और दूरसंचार वाणिज्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पटरी से उतरे वैगन के पहियों को पुन: पटरी पर चढ़ाने हेतु कार्य प्रारंभ किया। दुर्घटना राहत गाड़ी भी घटनास्थल की ओर रवाना की गई। वरिष्ठ अधिकारियों ने कंट्रोल ऑफि स में बैठकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके चलते दोपहर 3.15 बजे पटरी से उतरी वैगन के चारों पहियों को पुन: पटरी पर चढ़ा दिया गया। इसके बाद बाधित रेल मार्ग को उन्हें चालू कर दिया गया। दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैए जिसकी रिपोर्ट आने पर घटना के कारणों का पता चल सकेगा।
दो घंटे लेट हुई जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस

नसीराबाद स्टेशन यार्ड में मालगाड़ी का वैगन उतरने से गाड़ी संख्या 14801 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस प्रभावित रही। ट्रेन को राजोसी स्टेशन पर लगभग 2 घंटे रोका गया। इससे यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Read more : GOOD NEWS : रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर, अब नहीं रहेगी सुरक्षा की चिंता

Read More : New Year Celebration: करेंगे 2019 को बाय-बाय, होगा 2020 का वेलकम