
रेलवे को खूब मिल रहा राजस्व,फिर भी प्रमुख ट्रेनों का नहीं ठहराव
ajmer. अजमेर. रेलवे विभाग अजमेर जिले के किशनगढ़ व करौली जिले के नारायणपुरा टटवाड़ा स्टेशन से अच्छी राजस्व अर्जित कर रहा है। इन स्टेशनों से रोजाना हजारों यात्री आवाजाही कर रहे हैं,लेकिन प्रणुख express trains एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।
खासकर बिहार व पश्चिम बंगाल जाने वालों में श्रमिक अधिक हैं। इसके चलते रेलयात्रियों को अजमेर जाकर बैठना पड़ता है। इसी प्रकार सपोटरा क्षेत्र के 40 गांवों और सवाई माधोपुर जिले के अंतर्गत उप तहसील तलाबड़ा के 18 गांवों के लोग गंगापुर सिटी या फिर सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन से express trains एक्सप्रेस टे्रनें पकडऩे को मजबूर हैं। इससे आने-ाने का समय और धन अधिक खर्च हो रहा है।
सबसे अधिक बिहार जाने वाली trains ट्रेनें
मार्बल नगरी किशनगढ़ के रेलवे स्टेशन पर कई टे्रनें बिना रुके निकल रही है, जबकि किशनगढ़ रेलवे स्टेशन उत्तर-पश्चिम रेलवे को करोड़ों रुपए कमाकर देने वाला स्टेशन है। इसके बावजूद इन टे्रनों का ठहराव नहीं होने से परेशानी बनी हुई है।
इन टे्रनों में सबसे अधिक टे्रने बिहार जाने वाली शामिल है। विशेष रूप से अजमेर-आगरा फोर्ट सुपरफास्ट टे्रन, अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस, पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस टे्रने विशेष रूप से शामिल है।
किशनगढ़ के औद्योगिक क्षेत्रों में 10 हजार से अधिक बिहारी श्रमिक कार्य करते हैं। इन श्रमिकों को बिहार आने जाने के लिए अन्य टे्रनों पर निर्भर रहना पड़ता है या अजमेर जाना पड़ता है। इससे दूसरी टे्रनों पर यात्रियों का दबाव अधिक रहता है।
एनएसजी-3 श्रेणी का स्टेशन
मदनगंद-किशनगढ़ उत्तर पश्चिम रेलवे के एनएसजी थ्री श्रेणी का रेलवे स्टेशन है। इसकी वार्षिक आय लगभग 30 करोड़ रुपए है। एनएसजी थ्री श्रेणी के रेलवे स्टेशनों की आय के मामले में यह छठे स्थान पर है। रेलवे स्टेशन पर कुछ टे्रनों का ठहराव और कर दिया जाए तो रेलवे स्टेशन की आय और बढ़ सकती है।
दैनिक यात्रियों को मिलेगी राहत
रेलवे स्टेशन पर इन टे्रनों का ठहराव होने से दैनिक रेलवे यात्रियों को भी राहत मिलेगी। स्टेशन से अजमेर, ब्यावर और फुलेरा-जयपुर जाने वाले दैनिक यात्रियोंं को यात्रा के लिए सुविधा मिल जाएगी। इससे भी रेलयात्रियों की संख्या बढ़ेगी और रेलवे की आय भी बढ़ जाएगी।
नारायणपुर टटवाड़ा रेलवे स्टेशन पर यात्री भार अधिक
कोटा रेल मंडल के अधीन आने वाले सपोटरा क्षेत्र के प्रमुख नारायणपुर टटवाड़ा रेलवे स्टेशन पर express trains एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं हो रहा। इसे लेकर सपोटरा क्षेत्र के युवकों ने खाद्य मंत्री रमेश चन्द मीना से जयपुर जाकर मुलाकात की।
जिला पर्यावरण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रविंद्र शर्मा गज्जूपुरा ने बताया कि express trains एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए लोगों को गंगापुरसिटी या फिर सवाईमाधोपुर जाना पड़ रहा है। कोटा मंडल के आसपास के ग्रामीण स्टेशनों में नारायणपुर टटवाड़ा स्टेशन पर काफी महत्वपूर्ण है। रोजाना सैकड़ों यात्री सफर करते हैं, जिससे अच्छा राजस्व मिलता है।
यहां केवल पैंसेजर टे्रनें ही रुकती है। क्षेत्र के लोग रेल बजट के दौरान हर साल उम्मीद करते हैं, लेकिन कुछ नहीं मिलता। नारायण टटवाड़ा स्टेशन पर कोटा-निजामुद्दीन जनशताब्दी, मेवाड़ एक्सप्रेस, अवध, गोल्डन टेंपल मेल, जम्मूतवी आदि टे्रनों का ठहराव नीं हो रहा। स्टेशन पर टे्रनों के ठहराव के साथ यात्री सुविधाओं की भी दरकार है।
Published on:
06 Mar 2020 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
