26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है नकल का मास्टर माइंड तुलछाराम

रीट के मुन्नाभाई: आरोपी के खिलाफ 2009 में सिविल लाइन थाने में दर्ज हुआ था मामला, 2011 मे हुई थी गिरफ्तारी  

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Sep 29, 2021

अजमेर पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है नकल का मास्टर माइंड तुलछाराम

अजमेर पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है नकल का मास्टर माइंड तुलछाराम

अजमेर. अध्यापक पात्रता परीक्षा में अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस से नकल करवाने का जाल बुनने वाला मास्टर माइंड तुलसाराम कालेर दस साल पहले अजमेर पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। उसके खिलाफ राजस्थान लोकसेवा आयोग ने सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के दो साल बाद पुलिस कालेर को गिरफ्तार कर सकी थी।
परीक्षाओं में धांधली का बड़ा खिलाड़ी

प्रदेश में रीट परीक्षा में ब्लूटूथ के जरिये नकल करवाने वाले गिरोह के मास्टर माइंड तुलसाराम के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली नया खेल नहीं है। राजस्थान पुलिस में उप निरीक्षक के पद पर भर्ती होने के बाद प्रशिक्षण काल में बर्खास्त होने वाला तुलसाराम 2007 में राजस्थान प्रशासनिक सेवा में भी चयनित हो गया था। लेकिन उसे प्रशासनिक सेवा रास नहीं आई।
भतीजे की जगह खुद दी एसआई की परीक्षा

इसके बाद शातिर तुलसाराम ने 2009 में अपने भतीजे का उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा के लिए फॉर्म भरकर जालसाजी से स्वयं परीक्षा दी। लेकिन परिणाम से पूर्व आरपीएससी को उसकी कारगुजारी की शिकायत मिलने पर आयोग की विभागीय जांच में तुलसाराम का भतीजे के स्थान पर परीक्षा देना साबित पाया। इस मामले में आरपीएससी ने तुलसाराम व उसके भतीजे के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया।
दो साल बाद हुई गिरफ्तारी

डमी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा देने के मामले में फरार तुलसाराम कालेर को सिविल लाइन थाना पुलिस ने 2011 में गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसके भतीजे को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल से जमानत पर रिहा तुलसाराम कालेर फिर से सक्रिय हो गया।

अजमेर रेंज से बर्खास्त
पुलिस पड़ताल में सामने आया कि तुलसाराम कालेर 1991 में उपनिरीक्षक के पद पर भर्ती हुआ। अजमेर रेंज के नागौर जिले में डीडवाना में प्रशिक्षु काल में प्राइवेट बस से पकड़ी गई हवाला रकम में से 3 लाख रुपए का गबन करने वाले तुलसाराम को पुलिस मुख्यालय ने पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया था।

पुलिस अफसर पत्नी ने साधी चुप्पी

अजमेर. रीट में ब्लूटूथ से नकल के मास्टर माइंड तुलसाराम कालेर की पत्नी राजस्थान पुलिस में उपअधीक्षक के पद पर अजमेर जिले में ही तैनात है। प्रकरण में जब उनसे पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली। हालांकि मामले में एसओजी गहनता से पड़ताल में जुटी है।

इनका कहना है...

तुलसाराम के खिलाफ अजमेर में भी पुराना मामला दर्ज है तो उसकी पड़ताल की जाएगी।
जगदीशचन्द्र शर्मा, एसपी