
घातक नशीले पदार्थ केटामाइन इंजेक्शन समेत दो गिरफ्तार
पुष्कर (अजमेर). पुष्कर पुलिस ने तीर्थनगरी में विदेशियों को ऊंचे दामों पर परोसे जा रहे केटामाइन नामक घातक नशीले पदार्थ समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्करों से बरामद दस किलो आठ ग्राम वजन की 200 शीशियों में सवा सौ ग्राम घातक केटामाइन पदार्थ बरामद किया गया है।
गत ४ दिसम्बर को पुष्कर के पंचकुंड रोड पर भारी मात्रा में केटामाइन इंजेक्शन की खाली शीशियां मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देशन में की गई गहन जांच के बाद पुष्कर में पहली बार इस प्रकार का घातक नशा परोसने के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। वृत्ताधिकारी विनोद कुमार व थानाधिकारी राजेश मीणा के नेतृत्व में टीम गठित करके मोबाइल लोकेशन, नशे के तस्करों व खरीदारों के बीच मुखबिरों का जाल बिछाया गया। शुक्रवार को ज्योंहि जानकारी पुख्ता हुई पुलिस टीम ने पंचकुंड रोड पर होटल चन्द्रा पैलेस में दबिश देकर निखिल सोनी व भरत गांछा नाम के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों तस्करों को एन्डीपीएस एक्ट के तहत गिरफ़्तार करके जांच मांगलियावास थानाधिकारी रामचन्द्र कुमावत को सौंपी गई है।
भेजा जाता है विदेशों में भी
पूछताछ में पता चला है कि केटामाइन इंजेक्शन के पदार्थ को कपड़ों पर डालकर उसे धूप में सुखाने के बाद कांच की शीशियों, टूथपेस्ट में डालकर विदेशों में भेजा जाता है। वहीं पुष्कर के होटलों, रेस्टोरेंट में ऊंचे दामों पर विदेशियों को बेचा जाता है।
सार्वजनिक बिक्री के लिए प्रतिबन्धित
पुष्कर चिकित्सालय के डॉ. आर. के गुप्ता ने बताया कि केटामाइन इंजेक्शन चिकित्सक की अनुशंसा के बिना सार्वजनिक रूप से बेचे जाने पर प्रतिबन्धित है। केवल सर्जरी के समय रोगी को बेहोश करते समय ही इसका इस्तेमाल किया जाता है।
इनका कहना है
10 किलो 8 ग्राम वजनी केटोमाइन की २०० शीशियों के साथ दो जनो को गिरफ्तार किया गया है। यह ऊंचे दामों में विदेशियों को नशे के रूप में बेचा जाता था। इस अवैध कारोबार में शामिल रैकेट का पता लगाया जा रहा है।
- राजेश मीणा, थानाधिकारी पुष्कर
Published on:
04 Jan 2020 11:15 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
