अजमेर. कोतवाली थाना पुलिस ने गोदाम से गद्दे चोरी के आरोप में दो युवक को गिरफ्तार किया। आरोपित अपने मालिक की दुकान से चाबी लेकर दो गद्दे चुरा ले गए थे। पुलिस ने आरोपितों से चोरी का माल बरामद कर लिया। हैडकांस्टेबल सज्जन कुमार ने बताया कि फॉयसागर रोड निवासी रवि उर्फ अक्षय व सोनू को चोरी के आरोप में पकड़ा। आरोपित पांच साल से एक दुकान पर काम कर रहे थे। गत 8 मई को दुकान से गोदाम की चाबी उठाकर रात 11 बजे दो गद्दे ले गए। सीसीटीवी फुटेज में दोनों की करतूत सामने आ गई। दुकान मालिक ने दोनों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करवा दिया। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया।