17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

नाटक में गुदगुदाया, संस्कृति के संरक्षण की दी सीख

शहर में रविवार को रंगकर्मियों ने नाटक मंचन के जरिए अपनी कला की प्रस्तुति दी। इस दौरान उन्होंने अपने अभिनय से सभी को प्रभावित किया। शहर में जवाहर रंगमंच व सूचना केन्द्र के खुले रंगमंच पर नाटक का मंचन किया गया।

Google source verification

अजमेर. शहर में रविवार को रंगकर्मियों ने नाटक मंचन के जरिए अपनी कला की प्रस्तुति दी। इस दौरान उन्होंने अपने अभिनय से सभी को प्रभावित किया। शहर में जवाहर रंगमंच व सूचना केन्द्र के खुले रंगमंच पर नाटक का मंचन किया गया।

कला अंकुर के नाट्य प्रकोष्ठ रंगमंडल के तत्वावधान में रविवार को सूचना केन्द्र के खुले रंगमंच पर नाटक बिंदु बुआजी का मंचन हुआ। रंगकर्मी श्याम नारायण माथुर द्वारा रचित नाटक में हास्य, रोमांच एवं मनोरंजन का प्रस्तुतीकरण शानदार रहा।

अंग्रेजी नाटक चार्लीस आंट से प्रेरित नाटक में पल्लवी भट्ट, मीनू तंवर, तरुण खटनाल, मुस्कान अग्रवाल, नितिन गंगवानी, बरखा कुंदनानी, आयुषी मेहरा, माधवी स्टीफन, उज्ज्वल मित्रा, हिमांशु अग्रवाल, संजय बत्रा, निखिल धवन, सौरभ वशिष्ठ, काव्या मकवाना व ऋमिक चौरसिया ने अभिनय किया।

नाट्य प्रस्तुति के दौरान राजस्थान केंद्रीय विवि के कुलपति प्रो.आनन्द भालेराव, पुनीत माथुर,फादर फ्रांसिन, योबी जार्ज, लाखन सिंह, उमेश चौरसिया मौजूद रहे। निर्देशन ऋषभ हर्षवाल ने किया। संस्था की अध्यक्ष विनिता चौहान ने नाटक की जानकारी दी। संरक्षक अनिल जैन ने ओटीटी एवं वेब सीरीज पर रंगमंच की गतिविधियों और प्रशिक्षण पर जोर दिया।

सिंधी नाटक ओ मुहिंजा झूलेलाल का मंचन

सिन्धी संगीत समिति, राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद के तत्वावधान में रविवार को जवाहर रंगमंच पर सेमिनार और सिन्धी नाटक ओ मुहिंजा झूलेलाल नाटक का मंचन किया गया। मुंबई की संस्था सिन्धु सखा संगम संस्था की निदेशक जूली तेजवानी, हीरो पारवानी,गुलशन माखीजा,दृष्टि माखीजा,मोहन तेजवानी,गौरव, वर्षा अम्बवानी,सिमरन मोटवानी सहित अन्य ने नाटक में पात्र अभिनीत किए। लेखक निखिल राजपाल,कोरियोग्राफर दिनेश रोहिडा रहे। इसमें सिन्धी समाज के काॅर्पाेरेट जगत में जाने, समाज के सहयोग से दूरी, भगवान झूलेलाल के पृथ्वी पर अवतार, मानवता और सहयोग की प्रस्तुति दी गई।

मुख्य अतिथि विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि नाटक के माध्यम से कलाकारों ने सिंधी संस्कृति के संरक्षण की सीख दी है। कार्यक्रम में मोहन मधानी, मनीष देवनानी, विजय साहनी , रश्मि हिंगोरानी, दीपेंद्र लालवानी, रमेश चेलानी, मनोहर मोटवानी सहित कई अन्य मौजूद रहे।