
केकड़ी के अजमेर रोड पर शुक्रवार को एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत ढह गई। इमारत के मलबे में दबने से वहां वैल्डिंग का कार्य कर रहे एक युवक की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में घायल 11 जनों को राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। इनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मलबे में कुछ और लोगों के फंसे होने की संभावना जताई जा रही है। पूरा मलबा साफ होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कुल कितने लोग हादसे में घायल हुए।
जानकारी के अनुसार मुन्ना मंसूरी की अजमेर रोड पर वैल्डिंग की दुकान है। यहां मुन्ना द्वारा दुकान के ऊपर तीन मंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा है। शुक्रवार को तीसरी मंजिल पर छत डालने का कार्य किया जा रहा था। दोपहर में लगभग डेढ़ बजे तेज धमाके के साथ पूरी इमारत जमींदोज हो गई।
बताया जा रहा है कि हादसे के समय आरसीसी की मशीन में पानी खत्म हो जाने की वजह से कार्य कुछ देर के लिए रुका हुआ था। अधिकतर मजदूर वहीं पास में बैठकर खाना खा रहे थे तथा कुछ मजदूर इमारत के पास बैठे थे। वे इमारत के मलबे की चपेट में आकर घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय नीचे की मंजिल में कुछ लोग मौजूद थे जो वैल्डिंग का कार्य कर रहे थे। हादसे के बाद लोगों ने घायल मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला और बाइक समेत अन्य वाहनों से चिकित्सालय पहुंचाया। सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
नगर पालिका की जेसीबी मशीनों, एक एलएनटी मशीन, एक क्रेन राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। वहीं सूचना पर अजमेर से एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। हादसे में 11 जनों को इमारत के मलबे से सकुशल बाहर निकाल लिया गया, जबकि वहां वैल्डिंग का कार्य कर रहे खाईगढ़ निवासी आमीन खिलजी का शव देर शाम ७ बजे मलबे से निकाला जा सका। वहीं देर शाम तक भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा।
Published on:
04 Feb 2022 08:58 pm

बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
