
Coronavirus: गुजरात में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3000 पार, अहमदाबाद में 2000
अजमेर। अजमेर में क्वॉरेंटाइन सेंटर में संदिग्ध रोगियों की ओर से ड्यूटी पर कार्यरत डॉक्टर के साथ धक्का-मुक्की एवं वर्दी फाड़ने का मामला सामने आया है। यही नहीं इसीजी करने वाले स्टाफ के साथ भी दुर्व्यवहार एवं बदतमीजी की गई। शहर में कायड़ चौराहा स्थित आयुर्वेदिक नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र एवं विद्यालय में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में वहां ठहराए गए दरगाह बाजार मुस्लिम मोची मोहल्ला व कुछ अन्य लोगों की ओर से यहां पर कार्यरत डॉक्टर के साथ भी धक्का-मुक्की कर वर्दी फाड़ दी। यहां ठहराए गए लोगों ने डॉक्टरों को घेर लिया और बाद में खाना व अन्य मुद्दों पर उन्होंने चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार किया। मामला बढ़ने पर कुछ चिकित्साधिकारी भी पहुंचे।
ईसीजी करने वाले चिकित्सा कर्मियों ने बताया कि यहां कुछ युवकों व लोगों द्वारा अच्छा बर्ताव नहीं किया जा रहा। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसएस जोधा ने बताया कि डॉ गौरव व इसीजी करने वाले स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार किया है जिसकी पुलिस को शिकायत की है। अब मामला दर्ज कराएंगे।
46 परिवार को किया एक जगह क्वॉरेंटाइन
उधर इस घटना के बाद वहां रहने वाले कुछ लोगों ने बताया कि आपने किन लोगों के बीच में हमें ठहरा दिया है। इसके बाद चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर एवं आयुर्वेदिक विभाग के क्वॉरेंटाइन सेंटर में से एक ही परिवार के महिला पुरुषों को लॉ कॉलेज स्थित एक नए क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया। इनमें 46 परिवार ऐसे हैं जिनके पत्नी बच्चे व परिजन अलग-अलग जगह रह रहे थे।
Updated on:
30 Apr 2020 08:35 am
Published on:
30 Apr 2020 08:30 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
