23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब यहां चिकित्सक से धक्का-मुक्की, वर्दी फाड़ी, इसीजी करने वाले स्टाफ से भी किया दुर्व्यवहार

अजमेर में क्वॉरेंटाइन सेंटर में संदिग्ध रोगियों की ओर से ड्यूटी पर कार्यरत डॉक्टर के साथ धक्का-मुक्की एवं वर्दी फाड़ने का मामला सामने आया है। यही नहीं इसीजी करने वाले स्टाफ के साथ भी दुर्व्यवहार एवं बदतमीजी की गई...

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Dinesh Saini

Apr 30, 2020

Coronavirus: गुजरात में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3000 पार, अहमदाबाद में 2000

Coronavirus: गुजरात में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3000 पार, अहमदाबाद में 2000

अजमेर। अजमेर में क्वॉरेंटाइन सेंटर में संदिग्ध रोगियों की ओर से ड्यूटी पर कार्यरत डॉक्टर के साथ धक्का-मुक्की एवं वर्दी फाड़ने का मामला सामने आया है। यही नहीं इसीजी करने वाले स्टाफ के साथ भी दुर्व्यवहार एवं बदतमीजी की गई। शहर में कायड़ चौराहा स्थित आयुर्वेदिक नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र एवं विद्यालय में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में वहां ठहराए गए दरगाह बाजार मुस्लिम मोची मोहल्ला व कुछ अन्य लोगों की ओर से यहां पर कार्यरत डॉक्टर के साथ भी धक्का-मुक्की कर वर्दी फाड़ दी। यहां ठहराए गए लोगों ने डॉक्टरों को घेर लिया और बाद में खाना व अन्य मुद्दों पर उन्होंने चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार किया। मामला बढ़ने पर कुछ चिकित्साधिकारी भी पहुंचे।

ईसीजी करने वाले चिकित्सा कर्मियों ने बताया कि यहां कुछ युवकों व लोगों द्वारा अच्छा बर्ताव नहीं किया जा रहा। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसएस जोधा ने बताया कि डॉ गौरव व इसीजी करने वाले स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार किया है जिसकी पुलिस को शिकायत की है। अब मामला दर्ज कराएंगे।

46 परिवार को किया एक जगह क्वॉरेंटाइन
उधर इस घटना के बाद वहां रहने वाले कुछ लोगों ने बताया कि आपने किन लोगों के बीच में हमें ठहरा दिया है। इसके बाद चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर एवं आयुर्वेदिक विभाग के क्वॉरेंटाइन सेंटर में से एक ही परिवार के महिला पुरुषों को लॉ कॉलेज स्थित एक नए क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया। इनमें 46 परिवार ऐसे हैं जिनके पत्नी बच्चे व परिजन अलग-अलग जगह रह रहे थे।