
URS 2020 : बड़े कुल की रस्म आज, जुमे की नमाज कल
अजमेर. ख्वाजा गरीबनवाज की दरगाह में गुरुवार को बड़े कुल की रस्म अदा की जाएगी। इसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में जायरीन यहां रुके हुए हैं। अकीदतमंद ने बुधवार रात से ही दरगाह में विभिन्न स्थानों पर गुलाबजल और केवड़े के छींटे देने शुरू कर दिए। अंजुमन सचिव वाहिद हुसैन अंगारा शाह ने बताया कि बड़े कुल की रस्म में गुरुवार को सुबह 8.30 बजे खादिम समुदाय मजार शरीफ पर गुलाबजल और केवड़े से गुस्ल देंगे, इत्र, चंदन आदि पेश किए जाएंगे। इसी दौरान करीब 1 घंटे आस्ताना शरीफ आम जायरीन के लिए बंद रहेगा। जायरीन आस्ताना के बाहर दरगाह के विभिन्न स्थानों की गुलाबजल से धुलाई करेंगे। खुद्दामें ख्वाजा गुस्ल का पानी व संदल जायरीन को प्रसाद के रुप में देंगे।
पाक सरकार की आज लगेगी हाजिरी
पाकिस्तानी जायरीन दल की ओर से गुरुवार सुबह दरगाह में पाक सरकार और अवाम की ओर से चादर पेश की जाएगी। इस दौरान महफिलखाने में अंजुमन की ओर से उनकी दस्तारबंदी कर तबर्रुक दिया जाएगा। साथ ही कव्वाली का आयोजन भी किया जाएगा। पाक जत्था 7 मार्च तक यहां रुकेगा।
Published on:
05 Mar 2020 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
