25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

URS 2020 : पाकिस्तानी जत्थे ने लगाई गरीब नवाज के दर पर हाजरी

पाकिस्तानी हुकूमत की लगी हाजिरी जायरीन जत्थे ने दरगाह में पेश की चादर

less than 1 minute read
Google source verification
Ajmer URS 2020 :  पाकिस्तानी जत्थे ने लगाई गरीब नवाज के दर पर हाजरी

Ajmer URS 2020 : पाकिस्तानी जत्थे ने लगाई गरीब नवाज के दर पर हाजरी

अजमेर. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 808वें उर्स में गुरुवार को पाकिस्तान सरकार की हाजिरी लगी। उर्स में पाकिस्तान से आए जत्थे ने पाक हुकूमत और मुल्क की तरफ से चादर पेश कर दोनों मुल्कों में अमन चैन और आतंकवाद के खात्मे की दुआ की भारत में पाकिस्तान के कार्यवाहक उप उच्चायुक्त सईद अली और पाकिस्तान के धार्मिक मामलात मंत्रालय के संयुक्त सचिव अमजद अहमद के नेतृत्व में चादर पेश की गई।

छोटे रास्ते से पहुंचे दरगाह

पाक जत्था हर बार ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस के रूप में आगरा गेट, गंज, देहली गेट होते हुए दरगाह तक जाता है लेकिन इस बार उन्हें सेंट्रल गल्र्स स्कूल से खजाना गली होते हुए दरगाह तक ले जाया गया। इस बार जायरीन ने बिना किसी ढोल नगाड़ों के चादर को बांध कर सिर पर रख रखी थी। हालांकि जत्थे में शामिल जायरीन ख्वाजा साहब की शान में कव्वालियां गाते हुए दरगाह तक पहुंचे। वहां बुलंद दरवाजे पर उन्होंने चादर को खोल कर सिर पर रखा और आस्ताना तक पहुंचे। वहां मजार शरीफ पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर दुआ की। पाक जायरीन दल में शामिल लोगों को दरगाह जियारत सैयद बिलाल चिश्ती ने करवाई। कुछ जायरीन को जियारत कल्लू मियां ने कराई। वहीं पाक उच्चायुक्त को जियारत सैयद नातिक चिश्ती ने कराई।

Read More : URS 2020 : बड़े कुल की रस्म आज, जुमे की नमाज कल