
वीडियो : ख्वाजा साहब के उर्स को लेकर क्या बोले दरगाह कमेटी अध्यक्ष आप भी सुने...
अजमेर. ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 811 वें उर्स से जुड़े कामकाज पूरा करने की अवधि 30 दिसंबर तक बढ़ गई है। पहले कामकाज 15 दिसंबर तक पूरे होने थे। कलक्टर ने 10 जनवरी तक कामकाज पूरा कर निरीक्षण की बात कही है। गुरुवार को आयोजित बैठक में जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि जायरीन के रुकने-आवाजाही सहित सड़क, नाली, बिजली के अन्य कार्य 30 दिसम्बर तक पूरे करने होंगे। 10 जनवरी तक इन्हें अंतिम रूप देना होगा। पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट,एडीएम भावना गर्ग, सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती, अंजुमन कमेटी के अध्यक्ष सैयद गुलाम किबरिया, सचिव सैयद सरवर चिश्ती, अंजुमन यादगार के अध्यक्ष मोहम्मद सुभान चिश्ती एवं सचिव जाहीदुल हक चिश्ती आदि मौजूद रहे।
कायड़ विश्राम स्थली में बंदोबस्तपेयजल की स्थायी पाइप लाइन बिछाई जाएगी। उर्स स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। यह ट्रेनें मदार एवं दौराई रेलवे स्टेशनों पर रुकेंगी। रोड़वेज की बसें 30 मिनट पूर्व स्टेशन के बाहर लगेंगी। कायड़ और दरगाह में वॉलिंटयर्स का सत्यापन 5 जनवरी तक किया होगा। पांच स्थानों पर प्राकृतिक गैस के स्टॉल मिलेंगे।
खान ने लिया जायजादरगाह कमेटी के उपाध्यक्ष मुनव्वर खान ने गुरुवार को कायड़ विश्रामस्थली का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जायरीन को गर्म पानी, रुकने के लिए टेंट, पार्किंग, भोजन, चिकित्सा, पेयजल की अधिकाधिक सहूलियत मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने दरगाह में प्रभारियों से उर्स की तैयारियों की जानकारी भी ली।
यह करने होंगे बंदोबस्त
- दरगाह क्षेत्र में स्थापित सीसीटीवी होंगे दुरुस्त- आवश्यक डाटा रिकॉर्ड रखना होगा दुरुस्त
- पुलिस थाने एवं अभय कमांड सेंटर रहेंगे समन्वयन में- दरगाह सहित अन्य इलाकों में सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जाप्ता
- ईदगाह पार्किंग में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता- होटल-सराय मालिकों को किया जाएगा पाबंद
- दरगाह क्षेत्र के केबल एवं तार करने होंगे ठीक- भिखरियों को भीख में पैसे नहीं देने के लगेंगे बैनर
-धार्मिक रस्मों के लिए कोर कमेटी का गठन
Published on:
16 Dec 2022 01:26 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
