No video available
कलक्ट्रेट पर सोमवार को प्रदर्शन के दौरान वाटर कैनन चलने पर वकील तितर-बितर हो गए। इस दौरान कुछ वकीलों ने दमकल पर चढ़ कर पानी के वाल्व को बंद किया। पुलिसकर्मी को नीचे उतार दिया। यहां वकील व पुलिस के बीच झड़पें हुई।बार सचिव दीपक गुप्ता ने बताया कि वकील शांतिपूर्ण ढंग से अंदर जाने का प्रयास कर रहे थे इसी दौरान बेरिकेडिंग पर रोक लिया। जब उन्होंने अंदर घुसने का प्रयास किया तो पुलिस बल का प्रयोग किया गया व उन पर वाटर कैनन से पानी छोड़ा गया। इससे वकीलों के कपड़े व मोबाइल भीग गए। कुछ वकीलों के चश्मे भी टूट गए।
कानून के रक्षकों ने नहीं की कानून की पालना
वकील की गिरफ्तारी के मुद्दे पर सीआई के तबादले की मांग कर रहे वकीलों ने ही कानूनी प्रावधानों की अवहेलना की। वकीलों ने पुलिस बल के रोके जाने के बाद भी अंदर घुसने का भरसक प्रयास किया। इस दौरान धक्का मुक्की व झड़पों के हालात बने। वहीं जयपुर रोड जाम करने के कारण रोडवेज बसों को रोकना पड़ गया। यात्रियों को पैदल बस स्टैंड तक पहुंचना पड़ा।