24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाल्मीकि समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आज, 31 जोड़े बनेंगे हमसफर

बारात सुबह नौ बजे कईएम से होगी रवाना वाल्मीकि समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन सेवा संस्थान के तत्वावधान में 17 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार को विजय लक्ष्मी पार्क में होगा।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Dec 24, 2022

marriage1.jpg

auspicious works

अजमेर. वाल्मीकि समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन सेवा संस्थान के तत्वावधान में 17 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार को विजय लक्ष्मी पार्क में होगा। सम्मेलन में 31 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे। कार्यक्रम संयोजक श्रवण टोनी ने बताया कि सामूहिक बारात सुबह 9 बजे स्टेशन रोड किंग एडवर्ड मेमोरियल गेस्ट हाउस से रवाना होगी। यह शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए विजय लक्ष्मी पार्क विवाह स्थल पहुंचेगी। यहां सुबह 11 बजे बारात स्वागत होगा। तोरण की रस्म 11.30 बजे, स्वागत अतिथि दोपहर 1.30 बजे, वरमाला 12.30 बजे होने के बाद पाणिग्रहण संस्कार होगा। दोपहर बाद 2.30 बजे विदाई दी जाएगी।इससे पूर्व शनिवार को कार्यक्रम संयोजन समिति की बैठक हुई। बैठक में अध्यक्ष आनंद जाजोटर, महासचिव लक्ष्मीनारायण टांक, उपाध्यक्ष पन्नालाल ढंजा व मांगीलाल कलोसिया, कोषाध्यक्ष बन्नालाला कोटियाना, सचिव सत्यनारायण लखन आदि को दायित्व सौंपे गए।

जिले में आज रात से प्रभावित रहेगी जलापूर्ति
जलदाय विभाग लेगा शटडाउन

अजमेर. जिले में अगले सप्ताह पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। जलदाय विभाग की ओर से बीसलपुर से आ रही 1600 एमएम लाइन के रखरखाव के चलते 25 दिसम्बर को रात 10 बजे से 48 घंटे का शट डाउन लिया जाएगा। इसके चलते 26 व 27 दिसम्बर को जलापूर्ति नहीं होगी।एसई राजीव सुगोत्रा के अनुसार शटडाउन के चलते अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़. केकड़ी, पुष्कर, सरवाड़, नसीराबाद, पीसांगन, जवाजा सहित अन्य क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। विभाग की ओर से शटडाउन लेने से पहले एसआर-7 टैंक में स्टोरेज किया जाएगा। जिन क्षेत्रों में आपूर्ति का अंतराल बढ़ा हुआ रहेगा, वहां पहले आपूर्ति की जाएगी। एईएन रामनिवास खाती ने बताया कि इस दौरान केकड़ी में दो वॉल्व बदले जाएंगे। केकड़ी, खीरियां टोल के पास और 10 मील चौराहे के पास लीकेज को दुरुस्त किया जाएगा।

28 से ऐसे होगी सप्लाई

विभाग की ओर से 28 दिसम्बर से सप्लाई फिर प्रारंभ की जाएगी। पहले उन क्षेत्रों को पानी दिया जाएगा। जहां सबसे अधिक अंतराल है। सप्लाई को सामान्य होने में तीन से चार दिन का समय लगेगा।इनका कहना है...

शट डाउन को लेकर योजना तैयार कर ली है। मरम्मत कार्य के बाद सबसे पहले वहां पानी दिया जाएगा, जहां अंतराल अधिक है।- राजीव सुगोत्रा, एसई, जलदाय विभाग

मरम्मत कार्य : एक नजरलीकेज- 3

वॉल्व- 2लाइन- 1600 एमएम

अजमेर शहर में कनेक्शन- 160000जिले में अनुमानित कनेक्शन- 300000