24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VC APPOINTMENT: प्रो. अनिल शुक्ला एमडीएस यूनिवर्सिटी के कुलपति नियुक्त

वे मौजूदा समय ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति हैं। उन्हें पदभार संभालने के लिए नियमानुसार उत्तर प्रदेश राजभवन और सरकार से मंजूरी लेनी होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
PROF  Anil kumar shukla

PROF Anil kumar shukla

अजमेर. राजभवन ने महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के स्थाई कुलपति नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए। राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रो. अनिल कुमार शुक्ला को महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है। वे मौजूदा समय ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति हैं। उन्हें पदभार संभालने के लिए नियमानुसार उत्तर प्रदेश राजभवन और सरकार से मंजूरी लेनी होगी।

हाल में 2 और 3 अक्टूबर को कुलपति सर्च कमेटी की बैठक हुई थी। इसमें पांच नाम का पैनल राजभवन और सीएमओ को सौंपा गया था। कई दिन विचार-विमर्श के बाद राजभवन ने आखिर गुरुवार को प्रो. अनिल कुमार शुक्ला को महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय को तीन वर्ष या 70 साल की आयु होने तक कुलपति नियुक्त करने के आदेश जारी किए।

वर्तमान में हैं कुलपति

प्रो. शुक्ला वर्तमान में ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति हैं। इससे पहले वे एमजेपी रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के कुलपति रह चुके हैं। प्रो. शुक्ला ने अध्ययन-अध्यापन में कई नवाचार किए हैं।