अजमेर.
आगरा गेट पर गौशाला दान पेटी (donation box) चुराकर भागने वाले युवक (person) की लोगों ने मंगलवार को सरेआम पिटाई (beat) कर दी। गुस्साए लोगों ने युवक के कपड़े उतार (removed clothes) कर अद्र्धनग्न (semi naked) कर दिया। बाद में उसे कोतवाली थाना पुलिस को सौंप दिया।
Read More: पलंग थे फिर भी नसबंदी कर जमीन पर सुला दिया, ठंड में ठिठुरती रहीं महिलाएं
आगरा गेट पर पेट्रोल पंप है। यहां गायों के दान (cow donation box) के लिए पेटी लगी हुई है। मंगलवार को दो युवक बाइक पर पेट्रोल भरवाने पहुंचे। अचानक पीछे बैठा युवक बाइक से उतरा और दान पेटी उठाकर भाग निकला।
Read More: Ajmer Discom : प्रदेश में खून जमा देने वाली सर्दी में किसानों के लग रहा करंट
यह देखकर पम्पकर्मियों (petrol pump staff) और लोगों ने उसके पीछे दौड़ लगाई। युवक हाथीभाटा गली में मुडकऱ ओझल हो गया। इधर-उधर तलाशने पर वह अजमेर डिस्कॉम (ajmer discom) की दीवार के पास छुपा मिला।
Read More:गोवंश तस्करी की झूठी सूचना ने कराई पुलिस की परेड
उतरवाए कपड़े, लगाई पिटाई
गुस्साए लोगों ने युवक के कपड़े उतरवा (removed clothes) दिए। उसकी अद्र्धनग्न (semi naked) हालत में लात-घूसों से पिटाई लगाई गई। युवक से पूछतात और पिटाई लगाने का कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाया। सूचना देने पर क्लाक टावर थाना पुलिस (clock tower police) मौके पर पहुंची। लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। अलबत्ता लोगों ने युवक से दान पेटी जब्त कर ली।
Read More: Nwr News : ट्रेन में कर रहे हैं सफर तो पहले पढे यह खबर…
सरकार ने किया है कानून पास
राज्य सरकार ने मॉब लिंचिंग विधेयक-2019 पारित किया है। इसमें भीड़ द्वराा किसी को पीटने, (beating) वीडियो (vedio) बनाने और वायरल (virul) करने पर तीन साल की सजा और 50 हजार रुपए के जुर्माने का प्रावधान किया गया है।
Read More: 2 दिन से अजमेर के Girls Hostel से लापता थी युवती, परिजन कर रहे थे तलाश