
Veer Tejaji Dham: अनूठे जुलूस में एक क्विंटल गुलाब की पुष्प वर्षा से जातरुओं का किया स्वागत -देखें वीडियो
एक क्विंटल गुलाब की पंखुडिय़ों की पुष्प वर्षा से जातरुओं का स्वागत
रूपनगढ़(अजमेर).कुचामन से सुरसरा स्थित वीर तेजाजी धाम (Veer Tejaji Dham:) आ रहे पदयात्रियों के सबसे बड़े जुलूस एक क्विंटल गुलाब की पंखुडिय़ों की पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। वहीं आस्था की इस पदयात्रा में लोक संस्कृति की झलक देखने को मिली। पदयात्रा के अनूठे जुलूस में दो ट्रेलर में ग्रामीण समाज के वैभव और जनजीवन को प्रदर्शित करने वाली जीवंत झांकिया देखने को मिली।
बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का भी संदेश
आस्था के इस जुलूस में बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का भी संदेश देखने को मिल रहा है। पदयात्री तेजाजी महाराज की निर्वाण स्थली पर आज झण्डे चढ़ाएँगे।
लोक संस्कृति की झलक
आस्था की इस पदयात्रा में लोक संस्कृति की झलक देखने को मिली। पदयात्रा के अनूठे जुलूस में दो ट्रेलर में ग्रामीण समाज के वैभव और जनजीवन को प्रदर्शित करने वाली जीवंत झांकिया देखने को मिली।
Published on:
06 Sept 2019 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
