13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोले कुलपति..ये कैसी पीएचडी, मेरे ही रिसर्च की नकल कर लाया स्टूडेंट

कॉपी और पेस्ट करने की प्रवृत्ति बदलकर विषय का गहन अध्ययन करना चाहिए, तभी शोध समाज उपयोग होगा।

2 min read
Google source verification
PHD- Released of Number of seats and names of guides

PHD- Released of Number of seats and names of guides

अजमेर. मेरे द्वारा तैयार कराई गई थीसिस की दूसरा शोधार्थी हूबहू नकल कर लाया...मैंने भी थीसिस के बिंदू जांचे तो असलियत मालूम चली...यह बात कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने शैक्षिक निष्ठा और साहित्यिक निष्ठा कार्यशाला में कही।

Read More: AJMER URS 808 : ख्वाजा गरीब नवाज के 808वें उर्स का औपचारिक आगाज

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यशाल में कुलपति ने कहा कि पीएचडी केवल औपचारिकता नहीं होनी चाहिए। शोध पर्यवेक्षक ईमानदारी से थीसिस तैयार कराएं और विषय-वस्तु तथा सामग्री को जांचे। शोधार्थियों को भी कॉपी और पेस्ट करने की प्रवृत्ति बदलकर विषय का गहन अध्ययन करना चाहिए, तभी शोध समाज उपयोग होगा।

Read More: पुष्कर पालिकाध्यक्ष ने ईओ को थमा यूओ नोट, दी निदेशक से शिकायत करने की चेतावनी

हम करेंगे कार्रवाई
जिन थीसिस में 10 प्रतिशत से अधिक नकल मिलेगी उन पर्यवेक्षकों को डिबार किया जाएगा। अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। इस दौरान उन्होंने एक शोधार्थी द्वारा नकल किए जाने का किस्सा भी सुनाया। राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के डॉ. विजय कुमार ने उरकुंड सॉफ्टवेयर की तकनीकी जानकारी दी।

Read More: (देखें वीडियो) अश्लील वीडियो क्लीपिंग प्रकरण : अब कांग्रेस नेत्रियों को नसीहत देकर

निदेशक संजय जैन ने प्रतिवेदन पेश किया। समन्यवक डॉ. अश्विनी तिवारी ने यूजीसी के सॉफ्टवेयर उरकुण्ड, शोध गंगोत्री पर पंजीयन, सिनोपसेस अपलोड कर बिंदुओं को चेक करना बताया। इस दौरान 245 शोध पर्यवेक्षक और 700 शोधार्थी मौजूद रहे।

Read More: Good News: अजमेर में कर सकेंगे स्टूडेंट्स होम्योपैथी की पढ़ाई

कॉलेज में परीक्षा तैयारी अवकाश 27 से

अजमेर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की स्नातक द्वितीय और तृतीय वर्ष की परीक्षाएं मार्च में होंगी। सम्राटपृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में परीक्षा तैयारी अवकाश २७ फरवरी से प्रारंभ होंगे।प्राचार्य डॉ. एम.एल. अग्रवाल ने बताया कि बीए पार्ट द्वितीय और तृतीय (पासकोर्स-ऑनर्स), बी.कॉम पार्ट द्वितीय और तृतीय, बीएससी द्वितीय और तृतीय वर्ष (पासकोर्स एवं ऑनर्स) की परीक्षाएं 12 मार्च से प्रारंभ होंगी। इनके परीक्षा पूर्व तैयारी अवकाश 27 फरवरी से शुरू होंगे।