
PHD- Released of Number of seats and names of guides
अजमेर. मेरे द्वारा तैयार कराई गई थीसिस की दूसरा शोधार्थी हूबहू नकल कर लाया...मैंने भी थीसिस के बिंदू जांचे तो असलियत मालूम चली...यह बात कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने शैक्षिक निष्ठा और साहित्यिक निष्ठा कार्यशाला में कही।
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यशाल में कुलपति ने कहा कि पीएचडी केवल औपचारिकता नहीं होनी चाहिए। शोध पर्यवेक्षक ईमानदारी से थीसिस तैयार कराएं और विषय-वस्तु तथा सामग्री को जांचे। शोधार्थियों को भी कॉपी और पेस्ट करने की प्रवृत्ति बदलकर विषय का गहन अध्ययन करना चाहिए, तभी शोध समाज उपयोग होगा।
हम करेंगे कार्रवाई
जिन थीसिस में 10 प्रतिशत से अधिक नकल मिलेगी उन पर्यवेक्षकों को डिबार किया जाएगा। अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। इस दौरान उन्होंने एक शोधार्थी द्वारा नकल किए जाने का किस्सा भी सुनाया। राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के डॉ. विजय कुमार ने उरकुंड सॉफ्टवेयर की तकनीकी जानकारी दी।
निदेशक संजय जैन ने प्रतिवेदन पेश किया। समन्यवक डॉ. अश्विनी तिवारी ने यूजीसी के सॉफ्टवेयर उरकुण्ड, शोध गंगोत्री पर पंजीयन, सिनोपसेस अपलोड कर बिंदुओं को चेक करना बताया। इस दौरान 245 शोध पर्यवेक्षक और 700 शोधार्थी मौजूद रहे।
कॉलेज में परीक्षा तैयारी अवकाश 27 से
अजमेर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की स्नातक द्वितीय और तृतीय वर्ष की परीक्षाएं मार्च में होंगी। सम्राटपृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में परीक्षा तैयारी अवकाश २७ फरवरी से प्रारंभ होंगे।प्राचार्य डॉ. एम.एल. अग्रवाल ने बताया कि बीए पार्ट द्वितीय और तृतीय (पासकोर्स-ऑनर्स), बी.कॉम पार्ट द्वितीय और तृतीय, बीएससी द्वितीय और तृतीय वर्ष (पासकोर्स एवं ऑनर्स) की परीक्षाएं 12 मार्च से प्रारंभ होंगी। इनके परीक्षा पूर्व तैयारी अवकाश 27 फरवरी से शुरू होंगे।
Published on:
21 Feb 2020 09:05 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
