पैगम्बर मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश जश्न-ए-ईदमिलादुन्नबी रविवार को शानो-शौकत से मनाई गई। ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में अकीदतमंद ने जियारत कर अकीदत के फूल पेश किए। मुस्लिम घरों-बाजारों में विशेष सजावट के अलावा पकवान बनाए। अंदरकोट इलाके से कुतुबशाह के चिल्ले तक जुलूस निकाला गया। जुलूस का शहर में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया।