7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

वीडियो : बच्चों ने खुद को किया लहूलुहान

Ajmer News : अजमेर में तारागढ़ पहाड़ी पर बसे शिया समुदाय के नौजवान और बच्चों ने चहल्लुम के मौके पर खुद को लहूलुहान कर हजरत इमाम हुसैन को खिराज-ए-अकीदत पेश की।

Google source verification

अजमेर. चहल्लुम के मौके पर रविवार को तारागढ़ (taragarh) पर कई कार्यक्रम हुए। तारागढ़ दरगाह की इंतजामिया कमेटी के सदस्य हाजी मोहम्मद यूनुस ने बताया कि इमामबारगाह में सुबह 9 बजे मजलिस हुई। दोपहर 1 बजे मौलाना सैयद नदीम हैदर ने तकरीर की। इसके बाद दोपहर 2 बजे ताजिया (tajiya) की सवारी निकाली गई जो हताई, बनी माई का चौक होते हुए शाम 5 बजे कर्बला पहुंची। इस दौरान शिया समुदाय (shiya community) के नौजवान और बच्चों ने रक्त रंजित मंजर पेश कर हजरत इमाम हुसैन को खिराज-ए-अकीदत पेश की। ताजिया की सवारी में बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए।

READ MORE : पाकिस्तान ने अपनाई अजमेर की यह परम्परा

दौराई में भी मातम

दौराई में भी रविवार को शिया समुदाय के लोगों ने चहल्लुम के मौके पर मातम किया। राजस्थान शिया समाज के प्रदेश महासचिव सैयद आसिफ अली ने बताया कि सुबह आठ बजे दरगाह हजरत अब्बास पर पहली मजलिस का कार्यक्रम हुआ। दूसरी मजलिस हुसैनिया बाबुल मुराद में हुई। इसके बाद बड़ी मस्जिद से ताजिए का जूलूस मुख्य बाजार पहुंचा। आखरी मजलिस अन्दर वाली ईमाम बारगाह में हुई। इसके बाद अंजुमन के नौजवान और बच्चों ने रक्त रंजित मंजर पेश किया।


अभिनेता अनुप सिंह ने की जियारत

अजमेर. अभिनेता ठाकुर अनूप सिंह ने रविवार को ख्वाजा साहब की दरगाह में हाजिरी दी। उन्होंने मजार शरीफ पर चादर और फूल पेश कर कामयाबी की दुआ मांगी। उन्हें जियारत ख़ादिम सैयद यासिर गुर्देजी ने कराई। अनूप सिंह फिल्म अभिनेता के साथ बॉडी बिल्डर भी हैं। उन्होंने टीवी धारावाहिक महाभारत में धृतराष्ट्र की भूमिका निभाई थीं।

अली ब्रदर्स ने की जियारत
उधर अली ब्रदर्स के नाम से मशहूर जोड़ी ने भी रविवार को ख्वाजा साहब की दरगाह जियारत की। उन्हें सैयद जव्वाद चिश्ती ने जियारत कराई।

अब दरगाह की बाहरी सुरक्षा पर फोकस

दरगाह के अंदरूनी सुरक्षा के साथ अब पुलिस ने बाहरी सुरक्षा पर फोकस किया है। रविवार शाम दरगाह थाना पुलिस की ओर से क्षेत्र के होटल, गेस्ट में सुरक्षा मानकों की जांचा गया। होटल, गेस्ट हाउस संचालकों को फायर फाइटिंग सिस्टम लगवाने और संदिग्धों पर नजर रखने की नसीहत दी गई। देर शाम तक चले अभियान में डेढ़ से ज्यादा होटल और गेस्ट हाउस खंगाले गए। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के आदेश पर दरगाह थानाप्रभारी हेमराज ने रविवार शाम को थाने की टीम के साथ दरगाह क्षेत्र में बाहरी क्षेत्र में सुरक्षा लिहाज से तलाशी अभियान चलाया। साथ में उपनिरीक्षक महेन्द्रसिंह, सहायक उपनिरीाक्षक कानाराम सहित कई शामिल रहे। उन्होंने दरगाह बाजार, लंगरखाना गली, खादिम मोहल्ला, नला बाजार क्षेत्र में बने होटल, गेस्ट हाउस और घर में बने गेस्ट हाउस में तलाशी ली गई। पुलिस ने यहां ठहरे जायरीन से पूछताछ व पहचान संबंधित दस्तावेज की जानकारियां जुटाई गई। देर शाम तक क्षेत्र के होटल गेस्ट हाउस में तलाशी अभियान चलता रहा।

बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़