राजस्थान पर्यटन विकास निगम की पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन 35 विदेशी यात्रियों संग अजमेर पहुंची। अमरीका की डॉ. लिजी थॉमस और उनके पति बॉबी थॉमस की शादी 15 अक्टूबर 1972 को हुई थी। दोनों 50 वीं मेरिज एनिवर्सरी मनाने भारत पहुंचे। लिजी ने पत्रिका से विशेष बातचीत में बताया कि उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में मेडिसन में एमबीबीएस किया है। वह मूलत: केरल की हैं। पहली बार अजमेर की सरजमीं पर उतरी हैं।