21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

वीडियो : विदेशी लड़की ने सरेराह उतारे कपड़े, फिर क्या हुआ देखें

पुष्कर घाटी में शुक्रवार की रात्रि करीब 9.45 बजे विदेशी पर्यटक (डच निवासी ) 30 वर्षीय युवती ने अर्द्धनग्न होकर दौड़ लगा दी। सिपाही किशन जाजड़ा ने मौके पर पहुंच अपनी जैकेट उसे पहनाई।

Google source verification

पुष्कर. पुष्कर घाटी में शुक्रवार की रात्रि करीब 9.45 बजे विदेशी पर्यटक (डच निवासी ) 30 वर्षीय युवती ने अर्द्धनग्न होकर दौड़ लगा दी। राहगीरों की सूचना पर घाटी के नीचे हनुमान मंदिर पर ड्यूटी दे रहे सिपाही किशन जाजड़ा ने मौके पर पहुंच अपनी जैकेट उसे पहनाई। जिसे खोलकर फेंकने पर पुलिस मित्र का बनिया पहनाकर उसे राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां से उसे अजमेर रैफर कर दिया गया।

पुष्कर थाने के सहायक उपनिरीक्षक श्रवण कुमार ने बताया कि सिपाही जाजड़ा की सूचना मिलने पर थानाधिकारी महावीर शर्मा के निर्देश पर वे पुष्कर घाटी पहुंचे। यहां नशे में धुत्त अर्द्धनग्न विदेशी पर्यटक को काबू में कर पुष्कर के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। विदेशी युवती के पुष्कर के किसी होटल में ठहरे होने संबंधी जानकारी चाही तो वह कुछ बता नहीं पाई। विदेशी महिला के पास बैग में पासपोर्ट से उसकी पहचान डच नीदरलैंड निवासी के रूप में हुई। अस्पताल में डॉ. आदित्य गौड़ ने उपचार व जांच के लिए प्रयास किया लेकिन काबू में नहीं आने पर उसे अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। पुलिस एवं महिला कांस्टेबल जीप से विदेशी पर्यटक युवती को जेएलएन अस्पताल लेकर पहुंची।

देर रात मिला ठिकाना : बाबा गेस्ट हाउस में ठहरी थी विदेशी युवती

अचेत अवस्था में पुष्कर घाटी में अर्द्धनग्न हालत में दौड़ने वाली नीदरलैंड की विदेशी का पुष्कर के इमली मोहल्ला स्थित बाबा गेस्ट हाउस में ठहरना बता रहे हैं। पुलिस की ओर से चाही गई जानकारी के बाद रिकॉर्ड खंगालने पर विदेशी पंजीकरण शाखा की जांच पड़ताल में यह शुक्रवार की देर रात इसका पता चला है