अजमेर. ईद उल फितर का पर्व मंगलवार को पारम्परिक रूप से मनाया गया। मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह सहित केसरगंज ईदगाह और अन्य मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की। नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एकदूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। विभिन्न सम्प्रदाय के लोगों, सामाजिक, राजनैतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी मुस्लिम समाज के लोगों को शुभकामनाएं दी। घरों में सेवइयां, मिठाई और अन्य पकवानों की महक रही।