अजमेर (भिनाय). मसूदा विधायक राकेश पारीक बुधवार को भिनाय पहुंचे। यहां राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय में संभाग स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि पारीक झण्डारोहण कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने खिलाडि़यों से परिचय किया। विधायक पारीक ने खिलाडि़यों को खेल भावना के साथ खेलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खेलों से ही मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत होने के साथ समन्वय की भावना विकसित होती है।