22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

video : बहु को जरा भी शर्म नहीं आई, बूढ़े ससुर की जमकर कर दी धुनाई….

पीसांगन उपखंड के रिछमालिया में एक बहु ने अपने 80 वर्षीय ससुर की लाठी -डंडों से जमकर धुनाई्र कर दी ।

Google source verification

अजमेर

image

Preeti Bhatt

May 28, 2019


पीसांगन. पीसांगन उपखंड के रिछमालिया में 80 वर्षीय ससुर के साथ पुत्रवधू के द्वारा लाठी-डंडों से जमकर ससुर की धुनाई करने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना पर घायल लहूलुहान ससुर को आपातकालीन वाहन 104 से उपचार हेतु पीसांगन सीएचसी लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने लहूलुहान बुजुर्ग का उपचार कर अस्पताल में भर्ती कर लिया। मामले की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने भी घायल बुजुर्ग के बयान लेकर मामले की जांच शुरू की।

 

अस्पताल में उपचाररत पीडि़त बक्सा राम रेबारी ने बताया कि उसका पुत्र बंशी खाने कमाने के लिए विदेश गया हुआ है, और पीछे से बंशी की 40 वर्षीय पत्नी व उसकी पुत्रवधू अचकुड़ी उर्फ बाबुड़ी ने दोपहर बाद जब वह घर पर था। उस समय उसकी लाठी-डंडों से जमकर धुनाई कर दी। जिसकी सूचना उसने अपने नातिन उगमाराम को दूरभाष से भिजवाई। तब उसके नातिन उगमाराम ने उसको 104 की मदद से उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया।

 

पीडि़त बक्सा राम रेबारी ने पुत्रवधू के द्वारा पिटाई करने का कारण बताते हुए कहा कि जिस आवासीय परिसर मे वह रहता है। उसी आवासीय परिसर में उसकी पुत्रवधू ने चारा व कांटे डाल रखे हैं। लेकिन यह उसकी बदनसीबी रही कि कुछ मवेशी उसके आवासीय परिसर में घुसकर चारे को खा गये। जिससे उसकी पुत्रवधू नाराज हो गई और उसे मवेशियों का ध्यान नहीं रखने का उल्हाना देते हुए उसकी जमकर लाठी डंडों से पिटाई कर दी। पुत्रवधु अचकुड़ी की पिटाई से ससुर बक्सा राम रेबारी के हाथों पैरों समेत अन्य जगह चोटे लगी एवं वह लहूलुहान हो गया। वहीं मामले की सूचना मिलते ही थानाधिकारी मुन्नी राम चोयल ने हैड कांस्टेबल रामलाल जाट को अस्पताल भेजा। जिन्होंने बुजुर्ग के बयान कलमबद्ध कर मामले की जांच शुरू की।