पुष्कर. तीर्थ नगरी पुष्कर में अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला (International Pushkar Fair) परवान पर है मेला मैदान में देसी व विदेशी मेहमानों की भीड़ उमड़ रही है। तडक़े से देर रात तक पुष्कर सरोवर (Pushkar Sarovar) के घाटों व मंदिरों (pushkar temples) पर घंटे-घडिय़ाल और जयकारों की गूंज हो रही है। ग्रामीण संस्कृति की खेल प्रतियोगिताओं ( pushkar fair Sports competitions) में विदेशी पर्यटकों (Foreign tourists) ने उत्साह से भाग लिया। मेले में बुधवार सुबह देसी विदेसी पावणों के बीच कबड्डी मुकाबला (Kabaddi match) हुआ जिसका भारी संख्या में लोगों ने लुत्फ उठाया। इस दौरान मनोरंजन करते हुए उन्होंने खूब ठहाके लगाए।
Watch More: देखिए घोड़ी का घूमर नृत्य और भांगड़ा डांस
Watch More: Pushkar Fair 2019 : पुष्कर के रेतीले धोरों में ही दिखते हैं ऐसे शृंगारित ऊंट…….
Watch More: Camel Dance : ऊंटों ने लगाए ठुमके, परदेसी बालाओं के गूंजे ठहाके