पितरों का पिंडदान तर्पण किया तथा सुख शांति की कामना की
पुष्कर .बैशाख मास की शनि अमावस्या तिथि के अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पवित्र पुष्कर सरोवर में आस्था की डुबकी लगाई। इसी अवसर पर पितरों का पिंड दान व तर्पण भी किया गया तथा पुरोहितों को दक्षिण देकर आशीर्वाद भी लिया गया। प्रात: से ही पुष्कर सरोवर में स्नान करने का सिलसिला शुरू हो गया। दोपहर तक वराह घाट गऊघाट पर स्नानार्थियों भीड़ लग गई सभी ने मंत्रोच्चार के साथ पुरोहित की उपस्थिति में पुष्कर सरोवर की पवित्र जल में आस्था की डुबकी लगाई । कई श्रद्धालुओं ने घाट के किनारे बैठकर अपने पितरों का तर्पण पिंडदान किया तथा शांति के साथ साथ पारिवारिक सुख समृद्धि की कामना भी की।