अजमेर।भीषण गर्मी में तापमान 41 डिग्री पहुँच चुका है ऐसे में शहर के स्विमिंग पूल आबाद हो चुके है. युवा हो या परिवार लोग गर्मी से निजात पाने क लिए वाटर पार्क हो या पूल पार्टी पानी में मस्ती करते हुए नज़र आ रहे है। लोगो ने बताया की पानी में रहने से गर्मी में बाहर निकलने का मन नहीं करता है।