राइट टू हैल्थ बिल के विरोध में डॉक्टर्स की प्रदेशव्यापी हड़ताल का बुधवार को असर दिख रहा है। जवाहरलाल नेहरू अस्पताल सहित जिलेभर के चिकित्सालयों में सुबह से पर्ची लेकर मरीज और उनके परिजन डॉक्टर्स के लिए भागते दिख रहे हैं।। यही हाल सामुदायिक और प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्रों पर हो रहा है। हालांकि कई डॉक्टर्स विभागों में पहुंच मरीजों को देख रहे हैं।