पंचशील बी ब्लॉक नगर स्थित मार्ग का सोमवार को विधिवत नामकरण किया गया। इसे शहीद मेजर नटवरसिंह शक्तावत नाम प्रदान किया गया। इस दौरान क्षत्रिय समाज के लोग और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रही। पीसीसी सदस्य महेंद्र सिंह रलावता ने कहा कि रणबांकुरों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। खासतौर पर राजस्थान के सैकड़ों वीरों ने प्राणों की बाजी लगाकर देश की रक्षा की। इनसे प्रत्येक नागरिक को प्रेरणा लेनी चाहिए।