26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्लीज…मदद करो, मेरे भाई को बचा लो !

गंभीर बीमारी से जूझ रहे खेतड़ी के एक युवक को आर्थिक मदद की दरकार है। दिल्ली के अस्पताल में भर्ती इस युवक की हालत देखकर आंखें भर आती है।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Nupur Sharma

Apr 27, 2023

photo_2023-04-27_12-50-56.jpg

खेतडी. गंभीर बीमारी से जूझ रहे खेतड़ी के एक युवक को आर्थिक मदद की दरकार है। दिल्ली के अस्पताल में भर्ती इस युवक की हालत देखकर आंखें भर आती है। ऐसे में उसे बचाने के लिए उसके भाई ने लोगों से मदद की गुहार लगाई है। उसने एक संगठन के जरिए अपील कर मदद मांगी है। खेतड़ी के वार्ड नंबर 4 में ईदगाह के पीछे रहने वाले विजय कुमार (35) पैन्क्रियाटाइटिस (अग्नाशयशोथ) बीमारी से जूझ रहा है। वह पिछले 24 दिन से नई दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।

उसके भाई पंकज कुमार खींची ने बताया कि हम तीन भाई हैं। बीमार विजय कुमार एक गैस एजेंसी पर कार्य करता है। वह स्वयं एक ई-मित्र चलाता है तथा तीसरा भाई गौरव ठेकेदारी के काम करता है। सबकुछ ठीक चल रहा था कि विजय कुमार के 29 मार्च को अचानक उल्टी हुई तथा पेट में दर्द उठा।

यह भी पढ़ें : आईपीएल छोड़िए, राजस्थान में ये चल रहा दिलचस्प 'पॉलिटिकल मुकाबला', चुनाव से पहले देखें नतीजे!

इस पर उन्होंने कस्बे के एक निजी क्लीनिक में दिखाया। वहां से खेतड़ी नगर के एक फिजिशियन के पास लेकर गए। वहां जांच के बाद पैन्क्रियाटाइटिस बताया गया और बड़े अस्पताल में दिखाने की सलाह दी गई। इस पर उसे बीकानेर लेकर गए। बीकानेर में तीन दिन भर्ती रहा लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। उन दिनों राजस्थान में निजी चिकित्सकों की हड़ताल चल रही थी। इस कारण 3 अप्रेल को नई दिल्ली ले गए।

यह भी पढ़ें : राजस्थान से 80,000 करोड़ का रिकॉर्ड निर्यात, कारोबार में 10 फीसदी की वृद्धि

जमा पूंजी खत्म, रिश्तेदारों से लिया उधार
भाई ने बताया कि अस्पताल में उसका एक ऑपरेशन हो चुका है। वह अभी वेंटिलेटर पर है। अस्पताल में भर्ती करने से लेकर अब तक लगभग 16 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं और रोजाना करीब एक लाख रुपए का खर्चा आ रहा है। इसके लिए सारी जमा पूंजी खत्म कर दी। रिश्तेदार से उधार भी लिया लेकिन अब मदद की दरकार है। अभी विजय का एक ऑपरेशन और होना है।