6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्षों से चोरी की बिजली से रोशन था गांव मानपुरा

घर दो सौ व वैध कनेक्शन मात्र दो, विद्युत दल व पुलिस टीम पर हमले के बाद गांव में पहुंचे डीएम व एसपी, बड़ी कार्रवाई की, हटाए अवैध कनेक्शन, एक लाइनमैन मौके पर सस्पेंड अवैध बिजली कनेक्शनों पर कार्रवाई के दौरान रविवार को विद्युत टीम और पुलिस दल पर हमला व सरकारी गाडिय़ों मे तोडफ़ोड् की घटना बाद सोमवार को गांव मानपुरा पुलिस व प्रशासन की टीम बड़े लवाजमे के साथ पहुंच गई। गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कनेक्शनों को ध्वस्त किया गया।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Jul 13, 2021

वर्षों से चोरी की बिजली से रोशन था गांव मानपुरा

वर्षों से चोरी की बिजली से रोशन था गांव मानपुरा

धौलपुर. अवैध बिजली कनेक्शनों पर कार्रवाई के दौरान रविवार को विद्युत टीम और पुलिस दल पर हमला व सरकारी गाडिय़ों मे तोडफ़ोड् की घटना बाद सोमवार को गांव मानपुरा पुलिस व प्रशासन की टीम बड़े लवाजमे के साथ पहुंच गई। गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कनेक्शनों को ध्वस्त किया गया। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि करीब दो परिवारों के इस गांव में मात्र एक स्कूल व एक अन्य घर ही मात्र बिजली के वैध कनेक्शन पाए गए। जबकि पूरा गांव अवैध कनेक्शन के जरिए वर्षो से चोरी की बिजली से रोशन हो रहा था। ऐसे में स्थानीय विद्युत निगम की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो गए है।

उल्लेखनीय है कि सरमथुरा क्षेत्र के गांव मानपुरा में रविवार दोपहर बिजली विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। अवैध ट्रांसफार्मर व विद्युत लाइन के खिलाफ कार्रवाई करने गई टीम पर ग्रामीणों ने महिलाओं सहित डिस्कॉम टीम का घेराव कर पथराव किया जिसमें कई कर्मचारी घायल हो गए थे घटना की जानकारी शाम को जब सरमथुरा थाना पुलिस मय पुलिस जाप्ते के गांव में पहुंची तो ग्रामीणों ने उन पर भी हमला बोल दिया।

इस दौरान पुलिस टीम अपनी गाडिय़ों को छोड़कर खेतों में भाग कर अपनी जान बचाई। इसके बाद रात को अतिरिक्त पुलिस की टीमें गांव के बाहर एकत्र हो गई और गांव में खड़ी क्षतिग्रस्त जीप को स्थानीय माध्यमों के जरिए बाहर निकाला। मामले में गांव मानपुरा में दोनों अलग-अलग घटनाओं के संबंध में मामले दर्ज कर लिए।

डीएम व एसपी पहुंचे गांव बिजली विभाग व पुलिस टीम पर गांव मानुपर में हमले के मामले को लेकर रविवार सुबह जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल व जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत गांव पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।

जिला कलक्टर ने अवैध बिजली कनेक्शन को हटाने व अनुचित तरीके से चला रहे कूलर व अन्य साधनों को सीज करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौजूदगी में लाईट के पोल व क्षतिग्रस्त केबल को मौके पर ही हटवाया साथ ही लापरवाही बरतने वाले लाइनमैन को मौके पर ही सस्पेंड करने के निर्देश दिए। मामले में लापरवाही बरतने वालों पर भी गाज गिरने के संकेत दिए।

गांव में ढूंढे अवैध कनेक्शन

डीएम व एसपी ने गांव में गली-गली घूमकर अवैध कनेक्शन व पोल हटवाए। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा कानून का उलंघन किया गया जो बहुत बड़ा अपराध की श्रेणी में आता है। गांव के प्रत्येक लाइट पोल को मौके से हटवाकर केवल आदि को जब्त करने की कार्यवाही की गई है। एसपी शेखावत ने बताया कि गांव में मात्र दो बिजली कनेक्शन वैध होना सामने आया, इसमें एक कनेक्शन स्थानीय एक विद्यालय व एक कनेक्शन स्थानीय एक व्यक्ति के नाम होना सामने आया है।

दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश

पुलिस व विद्युत दल पर हमले के मामले में दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु सरमथुरा पुलिस थाने में जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने बैठक लेकर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। अवैध तरीके से बिजली की चोरी करने वाले लोगों से चार्ज वसूला जाएगा एवं नियमानुसार संख्यात्मक कनेक्शन के आधार पर चार्ज जमा करवाकर नए सिरे से बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी। इस मौके पर एसडीएम सरमथुरा मनीष कुमार जाटव, पुलिस विभाग के अधिकारी, एसई बिजली विभाग व बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद रहा


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग