
अजमेर। पुष्कर बंद के दौरान समर्थकों एवं स्थानीय स्थानीय लोगों के बीच हुई झड़प की घटना के बाद आज बुधवार को तीसरे दिन भी माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। अभी-अभी पुष्कर सरोवर के ब्रह्मा घाट के पास स्थित दुकानदारों एवं दलित युवकों के बीच झड़प ओर मारपीट घटना हो गई । मौके पर पुलिस पहुंच गई है काफी संख्या में मौजूद स्थानीय युवक नारेबाजी कर रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है ।
दाह संस्कार में जाकर लौट रहे थे युवक
अब तक मिली जानकारी के अनुसार दलित परिवार के युवक दाह संस्कार में जाकर ब्रह्म घाट की ओर से लौट रहे थे इसी दौरान दुकानदारों एवं दलितों के बीच मामूली कहासुनी हो गई जो मारपीट में तब्दील हो गई।
मारपीट में बदल गई तनातनी
जानकारी मिलते ही एक और जहां काफी संख्या में दलित युवक मौके पर आ गए। ऐसे वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने भी उनका मुकाबला किया। बात और बगड़ती चली गई जो गहरी मारपीट में बदल गई। सूचना मिलने के साथ ही पुलिस मौके पर पहुंची।
अब तक दस को जेल 12 के खिलाफ मुकदमे दर्ज
अजमेर बंद के दौरान पुलिस और आमजन के साथ मारपीट, तोडफ़ोड़ व लूटपाट के मामले में पुलिस सख्त कार्रवाई का मन बना चुकी है। पुलिस ने सोमवार को जिलेभर में 12 मुकदमे दर्ज किए हैं। वहीं अब हुड़दंग मचाने वाले लोगों को चिह्नित करने के लिए सीसीटीवी फुटेज, फोटोग्राफ और विडियो की मदद ली जा रही है। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने मंगलवार शाम को भूणाबाय में लूटपाट व तोडफ़ोड़ के दस आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए।
बंद के दौरान पुलिसकर्मियों से मारपीट, तोडफ़ोड़ के मामले में मुख्यालय से दिशा निर्देश के बाद जिला पुलिस ने भी हुड़दंगियों से सख्ती से निपटने की कवायद तेज कर दी है। पुलिस शहर में तोडफ़ोड़, आगजनी और पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोपितों को चिह्नित करने के लिए अभय कमांड सेंटर के सीसीटीवी फुटेज, कलक्ट्रेट पर उपद्रव के दौरान बनाए गए वीडियो की मदद ली जा रही है। हालांकि पुलिस ने अब तक समिति के पदाधिकारी व पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल, पूर्व मेयर कमल बाकोलिया, डॉ. राकेश सिवासिया समेत 17 जनों को राजकार्य में बाधा, तोडफ़ोड़ में आरोपित बनाया है।
Updated on:
04 Apr 2018 02:28 pm
Published on:
04 Apr 2018 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
