19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत बंद: विदेशी सैलानी बने उपद्रवियों का शिकार, हिंसक प्रदर्शन में आग के हवाले हुआ विधायक और पूर्व मंत्री का घर

खौफजदा सैलानी बस से उतरने लगे तो उपद्रवी सामान छीनने लग गए...

2 min read
Google source verification

करौली

image

Dinesh Saini

Apr 03, 2018

Bharat Bandh

करौली। करौली के हिण्डौनसिटी में स्टेशन रोड पर उपद्रवियों की भीड़ ने कैलादेवी से आगरा जा रहे विदेशी सैलानियों की बस रोक ली। पथराव कर बस के शीशे तोड़ दिए। पत्थर लगने से बस में बैठे ऑस्ट्रिया के दो सैलानी घायल हो गए। खौफजदा सैलानी बस से उतरने लगे तो उपद्रवी सामान छीनने लग गए।

कोचिंग सेंटर संचालक ने की मद्द
माजरा देख एनसीपी कोचिंग सेंटर संचालक गजानंद सोलंकी व शिक्षक मोहन सिंह भीड़ में घुस सैलानियों को कोचिंग सेंटर कार्यालय ले आए और प्राथमिक उपचार किया। इस दौरान मोहन सिंह पत्थर लगने से घायल हो गए। शाम को पुलिस के सहयोग से पर्यटकों को करौली रोड़ स्थित एक रिसोर्ट्स में ठहराया है।

भाजपा विधायक राजकुमारी जाटव और पूर्व मंत्री भरोसी लाल जाटव के घर लगा दी आग
वहीं सोमवार को भारत बंद के दौरान हुए बवाल के बाद मंगलवार को भी हिंडौन सिटी में हालात बड़े बिगड़े हुए है। हालत काबू में करने के लिए शहर में कर्फ्यू लगाया गया है। जानकारी के अनुसार, भारत बंद के दौरान आगजनी और लूटपाट के खिलाफ लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया। जल्द से जल्द दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए। इसी दौरान भीड़ ने भाजपा विधायक राजकुमारी जाटव और पूर्व मंत्री भरोसी लाल जाटव के घर में आग लगा दी। इससे पहले जब मंगलवार सुबह हिंडौन में पुलिस पैदल मार्च कर रही थी तो फिर से कुछ उपद्रवियों ने उत्पात मचाया। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनकी पुलिस से झड़प हो गई। पुलिस ने बल प्रयोग किया तो भी वे नहीं भागे। इसके बाद पुलिस ने उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े। इसी दौरान आंसू गैस के गोले एक सरकारी स्कूल में जा गिरे इससे वहां भगदड़ मच गई।

इंटरनेट कर रखा है बंद
भारत बंद के दौरान हुई हिंसा की आग को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने इंटरनेट सेवा को बंद करा दिया। इससे जिले के लोग सूचनाओं के आदान-प्रदान को तरस गए। जिले में हुड़दंग होने पर जिला प्रशासन ने वाट्सएप तथा फेसबुक के माध्यम से सूचनाएं एक-दूसरे के पास नहीं पहुंचे। इस कारण इंटरनेट सेवा बंद करा दी गई। तीसरे पहर से इंटरनेट सेवा बंद हुई, जिसे रात आठ बजे कुछ देर के लिए चालू कर रात १० बजे फिर से बंद कर दिया गया।