अजमेर/ ब्यावर के नगरपरिषद चुनाव में मतदाताओं ने खासा उत्साह दिखाया। मेवाड़ी गेट बाहर रहने वाले एक परिवार ने शादी की रस्म निभाई लेकिन इससे पहले महिलाएं व बालिकाएं मतदान करके आई।
नगरपरिषद के पार्षद चुनाव के लिए मतदान शनिवार को सुबह सात बजे से शुरू हो गया।
पुष्कर नगर पालिका चुनाव में दोपहर 1:00 बजे तक 54.37% मतदान
ब्यावर में दोपहर 1 बजे तक 45.11 प्रतिशत हुआ मतदान
ब्यावर में वार्ड संख्या 7, 12 व 21 में तीन बूथ पर ईवीएम बदली गई। इससे कुछ देर तक मतदान देरी से शुरू हुआ।
नगरपालिका नसीराबाद में दोपहर 1 बजे तक 73 .85 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां पर कुल 1044 मतदाता में से अभी तक 791 मतदाता मतदान कर चुके है। । निर्वाचन विभाग की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला उन्नीस नवम्बर को होगा।