
Panchayat chunav : द्वितीय चरण के चुनाव में पंच-सरपंच के लिए मतदान आज
अजमेर.
पंचायत आम चुनाव 2020 के द्वितीय चरण का मतदान बुधवार सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा। मतदान समाप्ति के तुरंत बाद पंचायत मुख्यालय पर ही मतगणना होगी। उप सरपंच के लिए चुनाव गुरुवार को होंगे।
द्वितीय चरण के चुनाव के लिए मतदान दल मंगलवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज से मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए। जिला निर्वाचन अधिकारी विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह पॉलीटेक्निक कॉलेज में मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया।
इसके पश्चात मतदान दल के अधिकारी चुनाव सामग्री प्राप्त कर मतदान केन्द्र के लिए रवाना हुए। जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंचकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया व निगरानी रखी। उन्होंने मतदान दल अधिकारियों को कहा कि वे मतदान कार्य को स्वतंत्र, निष्पक्ष व त्रुटिरहित सम्पन्न कराएं।
मतदान दलों की सहायतार्थ प्रत्येक क्षेत्र में सेक्टर मजिस्ट्रेट व एरिया मजिस्ट्रेट लगे हुए हैं। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति अरांई की 22 ग्राम पंचायतों के 85 मतदान बूथ, मसूदा पंचायत समिति की 40 ग्राम पंचायतों के 171 मतदान बूथ तथा श्रीनगर पंचायत समिति की 18 ग्राम पंचायतों के 71 मतदान बूथों के लिए मतदान दल रवाना हुए।
मतदान केन्द्र पर मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे मतदाता
द्वितीय चरण में सरपंच एवं वार्ड पंचों के लिए मतदान के दौरान बुधवार को मतदाता मतदान केन्द्र पर मोबाइल फोन लेकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदान दलों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
क्षेत्र में तैनात जोन मजिस्ट्रेट के जरिए आदर्श आचार संहिता की पालना एवं मतदान दिवस से पूर्व की जाने वाली तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहेंगे।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को पाबंद किया गया है तथा हथियार भी जमा किए गए हैं। मतदान वाले दिन मतदान केन्द्र से 100 मीटर की परिधि में किसी प्रकार का प्रचार संबंधी कार्य नहीं हो यह सुनिश्चित किया जाए। उपखंड स्तर पर कार्य कर रहे नियंत्रण कक्ष प्रभावी रूप से कार्य करें। जो भी शिकायत प्राप्त हो उसकी प्रविष्टि रजिस्टर में अंकित की जाए तथा तत्काल संबंधित को भिजवाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
मतदान तिथि पर रहेगा सवैतनिक अवकाश
पंचायतराज संस्थाओं के ग्राम पंचायतों के सरपंच व वार्डपंच चुनाव होने के कारण संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान तिथि को सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है। जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि पुनर्मतदान की स्थिति में जहां पुनर्मतदान होगा उस मतदान क्षेत्र या क्षेत्रों में पुनर्मतदान की तिथि को भी अवकाश रहेगा।
यह अवकाश उन कार्मिकों के लिए भी होगा जो चुनाव वाले निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं किन्तु अन्यत्र पदस्थापित हैं। अजमेर में द्वितीय चरण का मतदान बुधवार को अरांई, मसूदा एवं श्रीनगर (आंशिक) पंचायत समितियों में है।
चुनाव पर्यवेक्षक पहुंची अजमेर
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतराज आम चुनाव 2020 पंचायत समिति क्षेत्र श्रीनगर, अरांई एवं मसूदा के लिए नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक उच्च एवं तकनीकी शिक्षा शासन सचिव शुचि शर्मा आईएएस अजमेर पहुंच गई हैं। उक्त पंचायत समितियों के पंचायत आम चुनाव के संबंध में उन्हें सर्किट हाउस में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
Published on:
21 Jan 2020 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
