
शिविरों में कई घंटे इंतजार, धीमी नेट स्पीड से लगीं कतार
अजमेर. सोमवार से शुरू किए गए प्रशासन शहरों के संग शिविर व महंगाई राहत कैंप के दूसरे ही दिन मंगलवार को लोगों को खासी परेशानी पेश आई। इंटरनेट की धीमी स्पीड से धूप व गर्मी के बीच शिविरों में आए लोगों को कई घंटे इंतजार करना पड़ा। इस दौरान मौके पर भीड़ बढ़ती गई।
धूप में हुए परेशान
- लौंगिया कैंप में आए गणपतलाल ने बताया कि वह सुबह से बैठा है। लेकिन उसका काम पूरा नहीं हो पा रहा। नेट धीमे चलने से पंजीयन की रफ्तार धीमी हो गई है।- दिल्ली गेट इलाके में रहने वाली ममता ने बताया कि सुबह आए थे। टोकन तो दे दिया लेकिन काफी देर खड़े रहे फिर भोजनावकाश में घर चले गए बाद में फिर यहां आए। अभी काम नहीं हुआ है।
- भंवरी ने बताया कि वह काफी देर से खड़ी है लेकिन नम्बर नहीं आ रहा। अभी तो टोकन भी नहीं मिला है। आगे कितना समय मिलेगा पता नहीं।--------------------------------------------------------
कल यहां लगेंगे शिविरप्रशासन शहरों के संग शिविर व महंगाई राहत शिविर 27 व 28 अप्रेल को हरिभाऊ उपाध्याय नगर सामुदायिक भवन व नई आरपीएससी के सामने आयोजित होंगेे। इसी प्रकार दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में राजेन्द्र स्कूल व जौंसगंज सामुदायिक भवन में शिविर लगेंगे।
-----------------------------------------------------------------
मसीह ने किया कैंप का अवलोकन
मंहगाई राहत कैम्प के अजमेर जिला प्रभारी मुमताज मसीह ने वार्ड-80 के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में आयोजित कैम्प का अवलोकन कर लाभार्थियों से कैम्प की जानकारी ली। पार्षद मुन्नवर खान, विपिन बैंसिल, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश कोमल, अंकुर त्यागी, शक्ति रलावता, सम्पत कोठारी, अहमद हुसैन मौजूद रहे।
-------------------------------------------------------------------------------------
पार्ट दो::::::::::::::: दो दिन में 14 हजार 875 लाभार्थिंयों का पंजीयनमहंगाई राहत शिविर : 9 हजार 700 से अधिक रजिस्ट्रेशन
अजमेर. महंगाई राहत शिविर के दूसरे दिन मंगलवार को 9 हजार 744 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया। नगर निगम की ओर से मंगलवार को वार्ड 10 में लौंगिया सामुदायिक भवन, वार्ड 37 में माखुपुरा स्थित सामुदायिक भवन, वार्ड 80 में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, वार्ड 53 में कल्याणीपुरा सामुदायिक भवन और नगर निगम परिसर में शिविरों का आयोजन किया गया।
इन योजनाओं में सर्वाधिक रुझानकैंप में सर्वाधिक पंजीयन मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, फूड पैकेट और निशुल्क बिजली योजना ( घरेलू ) में कराए गए। सरकार की दस महत्वपूर्ण योजनाओं में 9744 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया। इसी तरह प्रशासन शहरों के संग शिविर में 69 ( A ) के तहत 17, कच्ची बस्ती के 16 और दो फ्री होल्ड पट्टे वितरित किए गए।
------------------------------------------------------------------------------------
खिल उठे चेहरे
महंगाई राहत शिविर में उत्साह देखते ही बन रहा था। बीडी श्रमिक राखी ने पांच योजनाओं में पंजीयन करवाया गारंटी कार्ड हाथ में आने के बाद उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई। सुरेंद्र राठौड़ ने छह योजनाओं में पंजीयन करवाया।यहां लगेंगे स्थायी शिविर
बुधवार 26 अप्रेल से प्राइवेट बस स्टैंड, कलक्ट्रेट, गांधी भवन, धोलाभाटा सामुदायिक भवन, हरिभाऊ उपाध्याय नगर सामुदायिक भवन व टीटी कॉलेज में लगाए जाएंगे। 27 अप्रेल से पृथ्वीराज नगर सामुदायिक भवन, चन्द्रवरदायी स्टेडियम, खानपुरा एसटीपी, गांधी पार्क आदर्शनगर, गढ़ी मालियान सामुदायिक भवन और सुखाडिया उद्यान गुर्जर धरती व 28 अप्रेल से भागचंद सोनी नगर, मोती कटला, माली मोहल्ला सामुदायिक भवन, भगवान महावीर स्कूल, छतरी योजना और बधिर विद्यालय में स्थाई शिविर आयोजित किए जाएंगे।
Published on:
25 Apr 2023 10:58 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
