20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमान नगर में सड़क निर्माण का इंतजार,लोग परेशान

बिहारीगंज वार्ड न 45 हनुमान नगर में गली संख्या 1 व 2 के लोगों ने सडक व नाली निर्माण कार्य करीब एक वर्ष से नहीं होने पर क्षेत्रवासियों ने खासी नाराजगी जताई।

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Sep 10, 2023

हनुमान नगर में सड़क निर्माण का इंतजार,लोग परेशान

हनुमान नगर में सड़क निर्माण का इंतजार,लोग परेशान

अजमेर. बिहारीगंज वार्ड न 45 हनुमान नगर में गली संख्या 1 व 2 के लोगों ने सडक व नाली निर्माण कार्य करीब एक वर्ष से नहीं होने पर क्षेत्रवासियों ने खासी नाराजगी जताई। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस सम्बन्ध में वार्ड पार्षद व विधायक से कई बार शिकायत की गई लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।

डेढ़ वर्ष पहले हुआ था शिलान्यासक्षेत्रवासियों का कहना है कि एक फरवरी को 2022 को विधायक अनिता भदेल ने सडक निर्माण कार्य का लोकार्पण किया था। परन्तु कार्य आज तक पूर्ण नहीं हुआ। गलियों में नाली का गंदा पानी घरों के बाहर फैल जाता है। जिससे बीमारियों का खतरा बना रहता है। महिलाओं व बच्चों को घर से निकलने व आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। बच्चे बाहर खेल नहीं पाते हैं। गन्दा पानी भरे रहने से कई बाहर दुपहिया वाहन चालक व राहगीर असंतुलित होकर गिर जाते हैं।

क्षेत्रवासी कहिनविधायक अनिता भदेल ने एक फरवरी 2022 को निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था वह कार्य आज तक पूर्ण नहीं हो सका।

अरुण सिंहसड़क क्षतिग्रस्त होने से लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। बच्चे महिलाओं को गंदगी के बीच निकलना पड़ता था।

संजय शर्मा

------------------------

विधायक कहिन

जिला प्रशासन से सीसी रोड स्वीकृत कराई गई थी। परंतु सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मनमर्जी से ही डामर या पेवर रोड का एस्टीमेट बनाकर स्वीकृत करा दिया। लोगों ने इसका एतराज किया इस दौरान ठेकेदारों की हडृताल हो गई जिससे निविदा प्रक्रिया अटक गई। बाद में निविदा शुरू हुई तो छोटा कार्य होने के कारण ठेकेदार रुचि नहीं ले रहे थे। अब हाल ही में निविदा जारी कीगई है। कार्यादेश भी जारी कर दिया गया है। जल्द कार्य शुरू हो जाएगा।

अनिता भदेल, विधायक, दक्षिण विधानसभा क्षेत्र।