अजमेर. ढोल की थाप और बांकिए की गूंज के बीच घोड़ी ने राजस्थानी घूमर नृत्य किया तो दर्शकों की तालियों की दाद मिली। इस घोड़ी ने घूमर नृत्य तो किया ही वहीं पंजाब का भांगड़ा डांस कर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। कुछ अन्य घोडिय़ों एवं घोड़ों ने भी अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन किया।
Raed More : राज्यपशु ऊंट की जान को खतरा!
पुष्कर के अन्तरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में आयोजित प्रतियोगिताओं में अश्व पालकों ने भी अपनी मेहनत एवं घोडिय़ों की नृत्य कला का प्रदर्शन करवाया तो देशी एवं विदेशी पर्यटकों ने उत्साह बढ़ाया। मोबाइल पर कोई सेल्फी लेता नजर आया तो कैमरे से फोटो उतारने लगा। पुष्कर में अजमेर ही नहीं, राजस्थान के अन्य जिलों के साथ पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र के अश्व पालक भी यहां पहुंचे हैं।