अजमेर शास्त्री नगर स्थित कुक्कुटशाला से लोहागल गांव तक अजमेर स्मार्ट सिटी (Smart city) के रोड की हालात बदतर हैं। इसके चलते राहगीरों व वाहन चालकों को आवाजाही में दिक्कतें हो रही हैं। वैशाली नगर स्थित कुक्कुटशाला से लोहागल गांव तक रोड (Road) पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हुए हैं। वन उद्यान से बहकर आने वाले पानी से सडक़ (Road) पर आवाजाही बाधित है।
Read more: Shobha Yatra ; अम्बे माता की शोभा यात्रा का भव्य स्वागत
इससे भी सडक़ (Road) क्षतिग्रस्त हो रही है। राजकीय जनाना अस्पताल आने-जाने वाले रोगियों व परिजन को भी इस सडक़ मार्ग (Road) की खराबी से परेशान होना पड़ रहा है। गौरतलब है कि इसी सडक़ मार्ग (Road) से बड़ी संख्या में श्रद्धालु खुंडियास स्थित बाबा रामदेव मंदिर जाते हैं। शास्त्री नगर से जनाना अस्पताल तक स्मार्ट सिटी (Smart city) के तहत इस सडक़ मार्ग (Road) का नवीनीकरण का कार्य स्वीकृत है।
Read more: Fire in Ajmer : घर की रसोई में लगी आग