
नाले-नालियों में पड़ी हैं पेयजल लाइन, पानी के साथ घर पहुंच रहे रोग
अजमेर. जलदाय विभाग की पेयजल सप्लाई लाइनें की जगहों पर नालों में से होकर गुजर रही हैं। तोपदड़ा क्षेत्र में तो पानी की लाइन नाले के पैंदे में पड़ी हुई हैं। आसपास कचरा जमा है। सूअरों का जमघट रहता है और जिम्मेदार चुप्पी साधे हैं।तोपदड़ा कोली बस्ती के पास स्थित नाले में से चार इंच की लाइन गुजर रही है। पुलिया के करीब लाइन के आसपास कचरा जमा हुआ है। पूरी लाइन नाले के पैंदे में होने से गंदे पानी में डूबी हुई है।
तीन महीने पहले बताया था
क्षेत्रीय पार्षद रणजीत सिंह ने बताया कि लाइन नाले में डूबी हुई है। ऐसे में यदि कहीं लीकेज है तो कैसे पता चलेगा। नाले का पानी रिसकर लाइन के ज्वाइंट में से पानी में जाने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। करीब तीन माह पूर्व जलदाय विभाग को पत्र लिखा। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
निगम नहीं करता सफाई
नाला कचरे से अटा हुआ है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि नगर निगम की ओर से बारिश के दौरान रस्मी सफाई की जाती है। गंदगी के चलते क्षेत्र में मच्छर पनपते हैं।
गंदे पानी से यूं सेहत खराब
मैग्नीशियम अधिक होने से लिवर पर असर पड़ता है। क्लोराइड अधिक होने से पेट में गैस बनने, अल्सर, उल्टी-दस्त, हेयरफॉल जैसी दिक्कत हो सकती है। टीडीएस अधिक होने से किडनी व लिवर की दिक्कत हो सकती है। इसके अलावा पेट के रोग व टाइफाइड भी हो सकता है। सल्फेट अधिक होने से डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। टोटल कोलिफॉर्म बैक्टीरिया टाइफाइड, उल्टी, दस्त, पेट में इंफेक्शन व पेट संबंधित अन्य बीमारियों का कारण बन सकता है।
बोले लोग. . .
लाइन नाले में डूबी हुई है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि सड़क पर लाइन लीक होती है तो पानी निकलता हुआ दिखता है। नाले के पानी में से लाइन जा रही है तो लीकेज का कैसे पता चलेगा। हो सकता है लीकेज हो या जॉइन्ट ढीला हो।राधेश्याम गुप्ता, पटेल नगर
Published on:
25 Apr 2023 10:01 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
